भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

उपचुनाव से पहले सरकार को याद आया Rampath का विकास

  • सरकार बनने के बाद से नहीं ली सुध

भोपाल। प्रदेश में कोरोना (Corona) काल में जनप्रतिनिधियों के निधन से रिक्त हुईं तीन विधानसभा रैगांव (Vidhan Sabha Raigaon), पृथ्वीपुर एवं जोवट समेत खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha seat) पर जल्द उपचुनाव होना है। रैगांव विधानसभा सतना जिले (Raigaon Assembly Satna District) में है। जो चित्रकूट विधानसभा (Chitrakoot Assembly) से लगा हुआ है। उपचुनाव से पहले सरकार को सालों से लंबित रामपथ वन गमन मार्ग के विकास की याद आ गई है। संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Culture Minister Usha Thakur) ने कहा कि रामपथ वन गमन मार्ग का विकास राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हालांकि सरकार ने रामपथ वन गमन (Rampath Van Gaman) के लिए बजट में ज्यादा प्रावधान नहीं किया है।
संस्कृति मंत्री ने कहा कि रामपथ वन गमन मार्ग (Rampath Van Gaman Marg) को तीन चरणों मे पूरा किया जाएगा। पहले चरण में कामदगिरि परिक्रमा, दूसरे चरण में चित्रकूट की 84 कोशी परिक्रमा के स्थल और तीसरे चरण में रामपथ वन गमन के अन्य महत्व के स्थलों को विकसित किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि रामपथ वन गमन मार्ग प्रोजेक्ट (Rampath Van Gaman Marg Project) का डीपीआर (DPR) तैयार करते समय स्थानीय मानस, साधू-संतों, स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से राय लेकर कंप्लीट और कंपोजिट प्लान बनाये। मप्र के भाग मे रामपथ वन गमन के विकास की शुरुआत एक साथ चित्रकूट और अमरकंटक दोनों ओर से की जाएगी। प्रस्तावित रामपथ वन गमन मार्ग चित्रकूट से प्रारंभ होकर सतना, पन्ना, अमानगंज, कटनी, जबलपुर, मण्डला, डिंडोरी और शहडोल होते हुए अमरकंटक पर पूर्ण होगा। मंत्री ने बताया कि आध्यात्म विभाग के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को रामपथ वन गमन विकास कार्यों की एजेंसी बनाया गया है। योजना के प्रथम चरण में रामपथ वन गमन मार्ग के निर्माण की फिजीबिलिटी रिपोर्ट (Feasibility Report) और डीपीआर बनाने के लिए आध्यात्म विभाग द्वारा एक करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

कमलनाथ सरकार ने किया था फोकस
2018 के विधानसभा चुनाव में रामपथ वन गमन का मुद्दा उठा था। कमलनाथ सरकार ने रामवन पथ गमन के विकास पर जोर दिया था। बजट में भी खासा प्रावधान किया गया। इसके बाद से चित्रकूट में रामवन पथ गमन मार्ग का मामला ठंठे बस्ते में चला गया। सरकार ने बजट में राशि का इतना प्रावधान नहीं किया है।

Share:

Next Post

एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा ने भव्य बिश्नोई से तोड़ी सगाई, लॉकडाउन के दौरान हुआ था प्यार

Sun Jul 4 , 2021
डेस्क। बॉलीवुड में जितनी तेजी से रिश्ते बनते है, उससे कही ज्यादा जल्दी टूटते भी है। फिल्मी दुनिया में बनते-बिगड़ते रिश्तों का सिलसिला तो अब आम हो चुका है लेकिन जब फैंस ये खबरें सुनते हैं। तो वो दंग रह जाते हैं। अभी हाल ही में आमिर खान और किरण राव के अलगाव की खबर […]