बड़ी खबर

अबतक एक हजार किमी से अधिक की दूरी तय कर ली है भारत जोड़ो यात्रा ने


कुरनूल । कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) ने अबतक 1000 किमी से अधिक की दूरी (Distance of More than One Thousand km so far) तय कर ली है (Has Covered) । गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 150 दिनों में लगभग 3500 किलोमीटर की दूरी तय करने का प्लान है। इस दौरान 12 राज्यों से यह यात्रा होकर गुजरेगी। भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी ।


राहुल गांधी ने पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 43वें दिन की शुरुआत आंध्र प्रदेश के कुरनूल के बनवासी गांव से की। अपनी इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी किसानों से मुलाकात करते हुए दिखे। इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरों को शेयर कर कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, किसान इस देश की ‘जड़’ है और उसे मजबूत रखना हमारी जिम्मेदारी है।

राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि लोग आखिर कांग्रेस को वोट क्यों करें। उन्होंने कहा कि दूसरे दलों के मुकाबले कांग्रेस को वोट देने के कई कारण हैं। इसमें पहला कारण तो यह है कि कांग्रेस देश की ऐसी इकलौती पार्टी है जो हर भारतीय का प्रतिनिधित्व करती है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस किसी के साथ जाति, समुदाय, धर्म या राज्य के आधार पर कोई भी भेदभाव नहीं करती। इसके अलावा गरीबों, किसानों, मजदूरों के अधिकारों की रक्षा कांग्रेस ही करती है।

अभी तक की अपनी पूरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी और उनके साथी लोगों से मिलजुल रहे हैं और उनके साथ के विशेष क्षणों को अलग-अलग माध्यमों से साझा कर रहे हैं। कर्नाटक के मांड्या में सोनिया गांधी भी इस यात्रा में शामिल हुईं थीं। इस साल की शुरूआत में कोरोना से पीड़ित सोनिया गांधी पहली बार जनता के बीच नजर आईं थीं।

Share:

Next Post

शिवराज सरकार ने पहली से आठवीं तक के शिक्षकों के लिए किया बड़ा ऐलान

Thu Oct 20 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने विद्यार्थियों के बाद अब शिक्षकों को भी बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। सरकारी स्कूल (government school) के सभी टीचर्स को भी अब नेट फ्रेंडली (net friendly) बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए पहली से आठवीं तक (1st to 8th) के शिक्षकों के खाते में […]