जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश व्‍यापार

भारतबेंज का जबलपुर में नई डीलरशिप का उद्घाटन

जबलपुर! भारत के मध्य क्षेत्र में अपना विस्तार करते हुए डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (DICV) ने पीपीएस ट्रकिंग (PPS Trucking) के साथ मिलकर जबलपुर (MP) में नई भारतबेंज डीलरशिप का उद्घाटन किया। मध्य भारत के राज्य मध्य प्रदेश (MP) के शहर जबलपुर में नए टचपॉइंट का खुलना यहां पर भारतबेंज उत्पादों की बढ़ती हुई मांग को दिखाता है।

निकट भविष्य में, पीपीएस ट्रकिंग की जबलपुर क्षेत्र में सतना, छतरपुर, छिंदवाड़ा, सिंगरौली और सागर में पांच नए टचप्वाइंट खोलने की योजना है। भारतबेंज के पांच नए आउटलेट मध्य प्रदेश में ब्रांड की उपस्थिति को 11 टचप्वाइंट तक बढ़ा देंगे।



राजाराम कृष्णमूर्ति, वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, सेल्स एंड कस्टमर सर्विस, डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (डीआईसीवी) ने कहा, ” पूरे मध्यप्रदेश में सरकार इंडस्ट्री तथा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए बड़ा निवेश कर रही है जिस कारण निर्माण क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। यही कारण है कि यहां पर कमर्शियल वाहनों  की बहुत ज्यादा आवश्यकता है विशेष रुप से ‘टिपर सेगमेंट’ में जहां पर हमारा कस्टमर बेस पहले से ही काफी मजबूत स्थिति में है। अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे खुलने के साथ ही, हमने पहली तिमाही में भारतबेंज उत्पादों की मजबूत मांग देखी है। इस नई डीलरशिप के कारण मध्य भारत में हम अपने ग्राहकों के और करीब आ सकेंगे तथा यहां पर भारतबेंज की बाजार उपस्थिति को और भी मजबूत कर सकेंगे।

पीपीएस ट्रकिंग के डीलर प्रिंसिपल श्री राजीव सांघवी ने कहा, “भारतबेंज के साथ अपने जुड़ाव की शुरुआत के बाद से, हमने ब्रांड को इनोवेटिव और विश्वसनीय उत्पादों के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास ग्राहक सेवाएं और समान ग्राहक अनुभव प्रदान करते देखा है। ओडिशा और अब मध्य प्रदेश में हमारे मजबूत नेटवर्क को जोड़ते हुए, नई भारतबेंज डीलरशिप जबलपुर में चलने वाले वाहनों को व्यापक कमर्शियल व्हीकल सलूशन प्रधान करेगी। यहां पर ग्राहकों को सेल्स से जुड़ी हुई सर्वोत्तम सलाह मिलेगी तथा स्टेट-ऑफ-आर्ट ‘प्रोसर्व’ के जरिए सर्वोत्तम आफ्टर-सेल्स सपोर्ट प्रदान किया जाएगा।

50,000 वर्गफुट में फैले इस डीलरशिप में अवंत-गार्डे 3एस सुविधा (सेल्स, सर्विस, स्पेयर) है, और यह छह मैकेनिकल बे और दो एक्सीडेंट बे से सुसज्जित है, जो प्रति वर्ष लगभग 2300 वाहनों की सर्विस करने की क्षमता रखता है। तत्काल और परेशानी मुक्तरोड असिस्टेंट एक्सपीरियंस के अनुभव को सुनिश्चित करने के लिए इस डीलरशिप के अंदर छह एमआरवी (मोबाइल रीच वैन) और नौ दोपहिया वाहन मौजूद रहेंगे जो कि किसी भी तरह की ब्रेकडाउन की स्थिति को संभालने के लिए तैयार रहेंगे। इस नई डीलरशिप में अत्यधिक कुशल तथा प्रशिक्षित मैन-पावर दिया जाएगा जोकि ग्राहकों की विभिन्न आवश्यकताओं को समझने के साथ-साथ उन्हें गुणवत्तापूर्ण परामर्श एवं सलूशन प्रदान करेंगे।

इस नई डीलरशिप के खुलने के साथ ही संपूर्ण भारत में, भारतबेंज सेल्स एवं सर्विस नेटवर्क 277 टचपॉइंट तक पहुंच चुका है। भारतबेंज डीलरशिप, प्रमुख नेशनल तथा स्टेट हाईवे पर स्थित है जो हर प्रकार के ग्राहकों को आसानी के साथ सेवा प्रदान करते हैं। स्वर्णिम चतुर्भुज उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर के नेशनल हाइवेज पर, भारतबेंज के दो टचपॉइंट के बीच की औसत दूरी 140 और 180 किलोमीटर के बीच होती है। इन नेशनल हाइवेज पर ग्राहकों को भारतबेंज तक पहुंचने में ज्यादा से ज्यादा ढाई घंटे का समय लगेगा।

Share:

Next Post

अंतर्राज्यीय सीमा मुद्दों के समाधान के लिए असम और मेघालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

Tue Mar 29 , 2022
नई दिल्ली । असम के मुख्यमंत्री (Assam CM) हेमंत बिस्वा सरमा (Hemant Biswa Sarma) और मेघालय के मुख्यमंत्री (Meghalaya CM) कोनराड संगमा (Konrad Sangma) ने गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी में (In Presence) अंतर्राज्यीय सीमा मुद्दों (Inter-State Border Issues) के समाधान के लिए (To Resolve) समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर […]