इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भंवरकुआं ब्रिज का भूमिपूजन फिर टला, सीएम आएंगे पर दूसरे कार्यक्रम में जाएंगे

इंदौर। एक बार फिर भंवरकुआ ब्रिज के भूमिपूजन का कार्यक्रम टल गया है। कल मुख्यमंत्री इंदौर तो आ रहे हैं, लेकिन वे सीएम राइस स्कूल और डेली कॉलेज के एक कार्यक्रम में जाएंगे। यहां से वे झाबुआ रवना हो जाएंगे। इसके पहले भी भंवरकुआ ब्रिज के भूमिपूजन का कार्यक्रम तय हुआ था, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा समय नहीं मिलने के कारण यह कार्यक्रम टल गया था। इसके बाद 29 तारीख तय हुई थी कि भंवरकुआ ओवरब्रिज का शुभारंभ किया जाए। इसके संकेत मिलते ही भाजपा नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी थी, लेकिन कल सीएम ऑफिस से सूचना मिली कि मुख्यमंत्री भंवरकुआ ओवरब्रिज के कार्यक्रम में शामिल नहीं ंहोंगे। इसका कारण समय नहीं होना बताया गया है।


हालांकि सीएम पहले से तय शेड्यूल के अनुसार भोपाल से इंदौर आएंगे और यहां अहिल्याश्रम स्कूल में आयोजित सीएम राइस स्कूल की आधारशिला रखेंगे। इंदौर में फिलहाल 11 स्कूलों का चयन इस योजना के तहत किया गया है और पहले चरण में 5 स्कूल बनाए जा रहे हैं, जिसमें अहिल्याश्रम क्रमांक 1 और 2 के साथ-साथ देपालपुर, महू और सांवेर शामिल हैं। पूरे प्रदेश में 73 स्कूलों का उन्नयन होना है और इसकी कुल लागत 2 हजार 660 करोड़ रुपए आएगी। मुख्यमंत्री यहीं से बाकी जिलों के स्कूलों का वचुर्अली भूमिपूजन करेंगे। इसके पहले वे डेली कॉलेज में आयोजित यंग थिंकर्स कान्क्लेव में शामिल होंगे। यहां से वे झाबुआ के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां उनके दूसरे कार्यक्रम हैं।

Share:

Next Post

बेटे को दिलाया लैपटॉप तो मजदूर पति को बना दिया गाड़ी मालिक

Fri Oct 28 , 2022
इंदौर सहित सभी जिलों के स्वसहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं से चर्चा कर भाव विभोर हो गए शिवराज – अब स्कूल यूनिफॉर्म बनाने की भी जिम्मेदारी सौंपी इंदौर। स्वसहायता समूहों (self help groups) के जरिए घरेलू महिलाओं को भी रोजगार के लिए प्रशिक्षण और राशि दिलवाई जाती है। कल मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने इंदौर सहित […]