भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

क्रिप्टो करेंसी संबंधी धोखाधड़ी की इन्वेस्टिगेशन के लिए भोपाल साइबर क्राइम को मिला देश में दूसरा स्थान

  • एनसीआरबी नई दिल्ली में दूसरी नेशनल कॉन्फें्रस में भोपाल की केस-स्टडी चयनित

भोपाल। राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (एनसीआरबी) नई दिल्ली में गत दिवस साइबर क्राइम भोपाल की इन्वेस्टिगेशन संबंधी केस-स्टडी को सर्वश्रेष्ठ 10 केस-स्टडी में चुना गया। साइबर क्राइम भोपाल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। स्टेट साइबर नोडल ऑफिसर्स में साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल की क्रिप्टो करेंसी एप से धोखाधड़ी के प्रकरण की सफलता से की गई विवेचना को दिल्ली में किये गये प्रेजेंटेशन में एनसीआरबी ने द्वितीय स्थान प्रदान किया है।
साइबर पुलिस ने अपने प्रेजेंटेशन में दिखाया कि इन्वेस्टिगेशन के दौरान किस प्रकार से जापान के क्लाइंट के लिए इंदौर के पीयूष सिंह की कम्पनी ने मुख्यत: तीन प्रोडक्ट्स बनायें। इन प्रोडक्ट्स का उपयोग कर कोई भी उपयोगकर्ता अपना डिजिटल वालेट (अकाउंट) बना सकता है। इस डिजिटल वालेट में क्रिप्टो सम्पत्ति स्टोर कर सकता है और उन्हें निवेश कर सकता है। क्रिप्टोएसेट्स को ट्रांसफर भी कर सकता है तथा उपयोगकर्ता को रिवॉर्ड और बोनस मिलता है, जो हर दिन कंपनी के डिजिटल अकाउंट में क्रेडिट होता है।



इन्वेस्टिगेशन में पाया गया कि जापानी मूल का केशी कुबी, जो कि पीयूष सिंह की कम्पनी में ही पूर्व से कार्य करता था। उसने गोपनीय जानकारियों का गलत उपयोग कर पीयूष सिंह के जापानी क्लाइंट के प्रोडक्ट में फर्जी यूजर बना दिये और उनमें एपीआई के द्वारा क्रिप्टो का फर्जी इंवेस्टमेंट दिखाया। इसस आरोपी को भी प्रतिदिन रिवार्ड मिलने लगे। आरोपी के एक फीचर (जिसमें कंपनी यूजर से ्रहृङ्गलेकर उसी वैल्यू का कंपनी वालेट से यूजर को देती थी) का यूज कर क्रिप्टोकरेंसी को में कनवर्ट करता तथा अपने और अपने परिजनों के क्रिप्टो वालेट में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी करने का कार्य करता रहा। साइबर पुलिस ने अपने इन्वेस्टिगेशन में फर्जी पते को भी डिकोड कर अपराध का पर्दाफाश किया। साइबर अपराध की क्रिप्टो करेंसी संबंधी धोखाधड़ी की बेहतर और पुख्ता इन्वेस्टिगेशन के लिये भोपाल साइबर पुलिस को देश में दूसरा स्थान प्रदान किया गया।

Share:

Next Post

मप्र में गिर रही लहसुन-प्याज की कीमतों पर दिल्ली में बैठक

Fri Sep 2 , 2022
भोपाल। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने तोमर को प्रदेश में लहसुन-प्याज की गिरती कीमतों से किसानों को हो रहे आर्थिक नुकसान और अन्य परेशानियों से अवगत कराया। तोमर ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा लहसुन-प्याज जैसी […]