उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

347 कोरोना मरीजों में सर्वाधिक भोपाल के… उज्जैन में 8

  • 2 नए कोरोना मरीज शहर के अलग-अलग स्थानों के, ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि का भी है इंतजार

उज्जैन। कोरोना मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। दिसम्बर में पूरे प्रदेश में साढ़े 300 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें सबसे ज्यादा भोपाल में 137, तो दूसरे नम्बर पर इंदौर है, जहां 131 मरीज मिले हैं। वहीं कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में भी उज्जैन में 2 और नए कोरोना मरीज मिले हैं। जो नए मरीज मिले वे शहर के अलग-अलग स्थानों के निवासी हैं। कल रात जो 2 नए कोरोना मरीज मिले हैं वे शहर के अलग-अलग स्थानों के हैं। उनमें एक मरीज पॉलीटैक्निक कॉलेज के विभाग प्रमुख है जबकि दूसरी महिला मरीज फ्रीगंज क्षेत्र की निवासी है। दो मरीजों के मिलने के बाद अब उज्जैन में कुल 8 कोरोना मरीज हो गए हैं। हालांकि इनमें से दो मरीजों की छुट्टी हो गई है जबकि 6 मरीजों का उपचार चल रहा है।


दूसरी तरफ केन्द्र सरकार ने राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें ओमिक्रॉन के मद्देनजर टेस्टिंग, निगरानी बढ़ाने, रात्रि कफ्र्यू के साथ भीड़ भरे आयोजनों पर नियंत्रण की बात कही है। जिला स्तर पर कंटेन्मेंट झोन, अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने और कोरोना केसों की लगातार समीक्षा की सलाह दी गई है। इधर वैक्सीनेशन अभियान भी चल रहा है। उज्जैन में इसके बाद भी लापरवाही बरती जा रही है। लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। बाजारों में सोशल डिस्टेंस भी नजर नहीं आ रही है। चिकित्सकों का कहना है कि इससे कभी भी कोरोना विस्फोट हो सकता है।

Share:

Next Post

नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, दिल्ली एयरोपर्ट पर जांच में हर पांच में से एक मरीज संक्रमित

Thu Dec 23 , 2021
नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी(आईजीआईबी) का कहना है कि इंदिरा गांधी(Indira Gandhi) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परीक्षण करने वाले प्रत्येक पांच यात्रियों में से एक मामला ओमिक्रॉन का मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ वैज्ञानिक(senior scientist) […]