देश

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, रेड डालने पहुंचे 100 से अधिक अधिकारी

रायगढ़: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आयकर विभाग (Income Tax Department) की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. आईटी की टीम ने रायगढ़ में छापा (Raid in Raigarh) मारा है. बताया जा रहा है कि रायगढ़ में करीब 20 गाड़ियों से 100 से अधिक अधिकारी छापा मारने पहुंचे. कार्रवाई सुबह से जारी है. टीम की ओर से इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है. हालांकि, इनकम टैक्स की चोरी की संभावना पर अधिकारियों ने दबिश दी है. रायगढ़ के बंटी डालमिया के पार्क एवेन्यू के घर में इनकम टैक्स का छापा पड़ा है.


उड़ीसा के इनकम टैक्स अधिकारियों (Income Tax Officers of Orissa) ने सुबह लगभग 9 बजे पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. टीम ने ऑफिस और प्लांट पर दबिश दी. बताया जा रहा है कि इनके उड़ीसा क्षेत्र में कई उद्योगों में पार्टनर और खुद कई उद्योग हैं. बंटी डालमिया के खिलाफ टेक्स चोरी की आशंका है. रायगढ़ जिले में इंडसएनर्जी और कोयला कारोबार बंटी डालमिया बड़े उद्योगपति माने जाते हैं. इनकम टैक्स की चोरी की संभावना पर अधिकारियों ने दबिश दी है. उड़ीसा के 20 गाड़ियों में लगभग 100 से अधिक कर्मचारी छापा के लिए पहुंचे हैं.

Share:

Next Post

अयोध्या में राम भक्तों के लिए 51 होमस्टे और 14 होटलों का उद्घाटन किया गया

Thu Jan 18 , 2024
अयोध्या । अयोध्या में (In Ayodhya) राम भक्तों के लिए (For Ram Devotees) 51 होमस्टे और 14 होटलों (51 Homestays and 14 Hotels) का उद्घाटन किया गया (Inaugurated) । 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले भक्तों के लिए राज्य के तीन मंत्रियों – उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता […]