• img-fluid

    PF की वेबसाइट पर बड़ा Cyber Attack, 28 करोड़ खाताधारकों की निजी जानकारी हैकर के पास

  • August 08, 2022

    नई दिल्ली। प्रोविडेंट फंड (PF) के 28 करोड़ से अधिक खाताधारकों के अकाउंट की जानकारी लीक हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक PF की वेबसाइट की यह हैकिंग इस महीने की शुरुआत में हुई है। यूक्रेन के एक साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर Bob Diachenko ने दी है।

    बॉब ने एक अगस्त 2022 को एक लिंकडिन पोस्ट के जरिए इस हैकिंग के बारे में जानकारी दी है। इस डाटा लीक में UAN नंबर, नाम, वैवाहिक स्थिति, आधार कार्ड की पूरी डीटेल, लिंग औ बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी शामिल हैं। Diachenko के मुताबिक दो अलग-अलग आईपी एड्रेस से यह डाटा लीक हुआ है। ये दोनों आईपी Microsoft’s Azure cloud से लिंक थे।

    पहले आईपी से 280,472,941 और दूसरे आईपी से 8,390,524 डाटा लीक होने की खबर है। अभी तक उस हैकर की पहचान नहीं हुई है जिसके बाद यह डाटा पहुंचा है। इसके अलावा अभी तक DNS सर्वर की जानकारी नहीं मिल पाई है।


    https://www.linkedin.com/feed/update/urn:li:ugcPost:6960549857900023808?updateEntityUrn=urn%3Ali%3Afs_updateV2%3A%28urn%3Ali%3AugcPost%3A6960549857900023808%2CFEED_DETAIL%2CEMPTY%2CDEFAULT%2Cfalse%29

    अभी तक इस बात की भी जानकारी नहीं मिल पाई है 28 करोड़ यूजर्स का डाटा कब से ऑनलाइन उपलब्ध है। इन डाटा का इस्तेमाल हैकर गलत तरीके से भी कर सकता है। लीक हुई जानकारियों के आधार पर लोगों की फर्जी प्रोफाइल तैयार की जा सकती है।

    Bob Diachenko ने इस डाटा लीक की जानकारी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) को भी दी है। रिपोर्ट मिलने के बाद CERT-IN ने रिसर्चर को ई-मेल के जरिए अपडेट दिया है। CERT-IN ने कहा है कि दोनों आईपी एड्रेस को 12 घंटे के अंदर ब्लॉक कर दिया गया है। इस हैकिंग की जिम्मेदारी अभी तक किसी एजेंसी या हैकर ने नहीं ली है।

    Share:

    कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

    Mon Aug 8 , 2022
    नोएडा । फेस-2 स्थित ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी (Omaxe Housing Society) में महिला के साथ बदसलूकी करने के मामले में फरार चल रहे कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी (BJP leader Shrikant Tyagi) के अवैध निर्माण (illegal construction) को आज बुलडोजर से तोड़ दिया गया है। बता दें कि नेता श्रीकांत त्यागी के समर्थन में रविवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved