इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

विजय नगर, सुखलिया में कोरोना का बड़ा विस्फोट

11 क्षेत्रों से ही 155 से मरीज, 264 क्षेत्रों से 767 संक्रमित मिले
इंदौर।  विजय नगर (Vijay Nagar) और सुखलिया (Sukhlia) में एक बार फिर बड़ा कोरोना (corona ) विस्फोट हुआ है। विजय नगर में जहां 24 तो सुखलिया क्षेत्र में 23 कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं खातीवाला टैंक में 17 और जिले के मानपुर क्षेत्र में 13 संक्रमित मरीज मिले हैं। साथ ही खजराना, नंदानगर, स्कीम नं. 78 में भी दर्जनभर संक्रमित मरीज मिले हैं।


क्षेत्रवार सूची के अनुसार 264 क्षेत्रों से 767 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरना का संक्रमण (infection) का हॉट स्पॉट (Hot spot) बन चुके सुदामा नगर, बजरंग नगर में भी 11-11 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। साथ ही महालक्ष्मी नगर, ओल्ड पसालिया में भी 10-10 संक्रमित मिलने से यहां पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सिर्फ 11 क्षेत्रों से ही 150 से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं। साथ ही मूसाखेड़ी, जनता कालोनी में 8-8, स्नेहलतागंज, स्नेह नगर, सांईकृपा कालोनी में 7-7, तिलक नगर, अंबिकापुरी, कैंट एरिया महू, रामचंद्र नगर, सुखदेव नगर, गीता भवन में भी 6-6 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमण की चपेट में जिले के कई गांव भी आ गए हैं। मानपुर के साथ उज्जैनी व कई गांवों से भी संक्रमित मरीज मिले रहे हैं। साथ ही कई अस्पतालों में भी संक्रमण पहुंच गया है।


708 पॉजिटिव, 413 नेगेटिव होकर घर पहुंचे
शहर में संक्रमित होने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, जो एक अच्छा संकेत हैं। कल 708 लोग संक्रमित मिले है, जबकि 413 लोग नेगेटिव होकर अपने घरों को पहुंचे हैं। ये वे मरीज हैं, जिनमें किसी प्रकार के गंभीर लक्षण नहीं थे। इनमें भी अधिकांश उन मरीजों की संख्या है, जो होम आइसोलेट हैं। हालांकि अभी भी अस्पतालों में 4 हजार 867 मरीज अस्पताल में भर्ती हंै। कल जो मरीज निकले हैं, उनमें संक्रमण की दर 18.30 प्रतिशत तक पहुंच गई है जो एक बड़ा आंकड़ा है। शहर में जब पिछले साल कोरोना फैला था तब भी इतने मरीज एक दिन में नहीं निकले थे। कल हुई जांच में 45 मरीजों की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है तो 12 सैम्पल खारिज भी हो गए हैं। इसी तरह मौत का आंकड़ा बढक़र भी 969 पर पहुंच गया है।

Share:

Next Post

CM शिवराज आज देंगे करोड़ों की कई सौगातें, जानिए किसे क्या मिलेगा?

Sat Apr 3 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ‘मिशन अर्थ’ कार्यक्रम के तहत कई सौगातें देने जा रहे हैं। सीएम जिन सौगातों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे उनमें गौ-शालाएं, हितग्राही मूलक पशु आश्रए, चारागाह विकास के कार्य और विद्युत उप केन्द्र शामिल हैं। इसके साथ ही सीएम एडवांस सेक्स सॉर्टेड सीमन प्रयोगशाला का शुभारंभ भी करेंगे। राजधानी […]