खेल

IND vs SL: टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खबर, खुल गया पहले टेस्ट मैच की पिच का राज!

नई दिल्ली: टी20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका का पूरी तरह से सफाया करना चाहेगी. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 मार्च सुबह 9:30 बजे से मोहाली में शुरू होगा. टीम इंडिया के लिए मोहाली टेस्ट की पिच को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली पिच का राज आखिरकार खुल गया है.

खुल गया पहले टेस्ट मैच की पिच का राज!
पूर्व भारतीय क्रिकेटर व पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (Punjab Cricket Association) की पिच कमेटी के सदस्य भूपेन्द्र सिंह सीनियर (Bhupendra Singh Sr.) का कहना है कि इस बार मौसम अहम भूमिका निभा सकता है. मोहाली की पिच इस बार बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए बराबर मददगार रहेगी. अभी के मौसम को देखें तो सुबह-शाम ठंड है ऐसे में पिच में नमी का फायदा स्पिन व तेज गेंदबाजों को मिलेगा. दोपहर के समय पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होगी. कुल मिलाकर कहा जाए तो यह गुड क्रिकेटिंग पिच है और इसमें हर किसी के लिए करने को बहुत कुछ होगा.

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने पिच का लिया जायजा
टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा और BCCI चीफ क्यूरेटर आशीष भौमिक ने पिच का मुआयना किया. पिच का मुआयना करने के बाद चेतन शर्मा ने स्टेडियम के चारों और चक्कर लगाकर इसकी आउट फील्ड को भी परखा. टीम इंडिया के प्रेक्टिस सेशन के दौरान चेतन शर्मा स्टेडियम में मौजूद रहे और उन्होंने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ व बेटिंग कोच विक्रम राठौड़ से भी अलग-अलग बातकर टीम इंडिया की जीत के लिए चर्चा की.


टीम इंडिया का किला है मोहाली
मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम (IS Bindra Cricket Stadium) में अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेल गए हैं. इसमें 7 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि पांच ड्रॉ रहे. मोहाली में टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने वाली इकलौती टीम वेस्टइंडीज थी. वेस्टइंडीज ने दिसंबर 1994 में टीम इंडिया को 243 रनों से हराया था. आखिरी बार इस मैदान पर टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच नवंबर 2016 में खेला गया था. यह मैच टीम इंडिया ने आठ विकेट से जीता था. 1994 से लेकर अब तक मोहाली ने कुल 12 टेस्ट मैचों की मेजबानी की है और भारत कभी भी वहां कोई मैच नहीं हारा है. इससे भी अच्छी बात यह है कि 2000 के बाद से भारत ने इस स्थल पर खेले गए 10 में से 7 टेस्ट जीते हैं, जबकि तीन अन्य मैच ड्रॉ रहे हैं.

मैच के दौरान ऐसा रहेगा मौसम
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है आने वाले दिनों में मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. सुबह-शाम ठंड बनी रहेगी और दोपहर को खिली धूप में खिलाड़ी खेल का आनंद ले सकते हैं.

श्रीलंका की टीम में खौफ का माहौल
मोहाली टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका की टीम में खौफ का माहौल है. मोहाली का मैदान भारतीय टीम के लिए सबसे लकी मैदानों में से एक है इस बात में कोई दो राय नहीं है. यह भारत की जमीन पर एक ऐसा गढ़ है जिसे हर विदेशी टीम भेदना चाहती है. शुक्रवार से श्रीलंका के लिए पहले टेस्ट मैच में इस मैदान पर भारतीय टीम को हराना किसी भारी चुनौती से कम नहीं होगा. मोहाली का मैदान भारत के कुछ ऐसे मैदानों में से एक है जिनकी 1990 के दशक में पिच तेज गेंदबाजों की सहायता के लिए जानी जाती थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में स्पिनरों को पिच से समान रूप विकेट निकाल रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा पिछले कुछ समय से गेंद के साथ भारत के सबसे बड़े मैच विजेता रहे हैं, क्योंकि उन्होंने घरेलू ट्रैक पर शानदार गेंदबाजी की है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरा मैच 12 मार्च से बैंगलोर में खेला जाएगा.

भारत और श्रीलंका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (IND vs SL 2022 Schedule)

  • पहला टेस्ट मैच: 4 मार्च से 8 मार्च: मोहाली – (सुबह 9:30 बजे)
  • दूसरा टेस्ट मैच: 12 मार्च से 16 मार्च: धर्मशाला – (दोपहर 12:30 बजे) (Day Night Test)

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

Share:

Next Post

सुपर कॉरिडोर का महंगा भूखंड सस्ते में लुटाने को तैयार प्राधिकरण

Thu Mar 3 , 2022
भोपाल के ठकराल फाउंडेशन पर विशेष मेहरबानी, कल बोर्ड बैठक में विवादित टेंडर के साथ 5 योजनाओं पर भी होना है फैसला इंदौर।  सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) के एक महंगे भूखंड (Plot) को सस्ते में लुटाने को तुला है इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority)। भोपाल (Bhopal) के ठकराल फाउंडेशन  Thakral Foundation) पर विशेष मेहरबानी […]