देश राजनीति

IGI Airport पर बनी बड़ी मुसीबत, 7 दिनों में 3 महिलाओं सहित 11 यात्री गिरफ्तार

नई दिल्‍ली (New Delhi)। इसे घर में हुई छोटी सी गलती कहें या फिर आपकी लापरवाही. लेकिन आप अपनी इस गलती के लिए सजग नहीं हुए तो एयरपोर्ट (IGI Airport ) पर आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. जी हां, बीते सात दिनों में अपने लापरवाह नजरिए के चलते 11 यात्रियों को इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport ) से गिरफ्तार किया गया है.

आईजीआई (IGI Airport) एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए 11 यात्रियों में 3 महिलाएं और एक विदेशी महिला भी शामिल है. गिरफ्तारी के आंकड़े बताते हैं कि गिरफ्तार होने वाले यात्रियों में सर्वाधिक पंजाब से 4 यात्री, दिल्‍ली से 3, हरियाणा से 2 और उत्‍तर प्रदेश से एक यात्री शामिल हैं. इनमें एक फ्रांस मूल की एक महिला भी शामिल हैं.

आखिर क्‍या है घर पर हुई छोटी सी भूल?
आईजीआई एयरपोर्ट के वरिष्‍ठ सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, जिस गलती या लापरवाही की वजह से यात्रियों को गिरफ्तारी जैसी कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है, वह है घर से एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अच्‍छी तरह से अपने बैग को नहीं खंगालना. अच्‍छी तरह से बैग की जांच नहीं करने की वजह अक्‍सर ऐसी प्रतिबंधित चीजें बैग में छूट जाती है, जो यात्रियों के लिए मुसीबत का कारण बन जाते हैं.
क्‍या है यात्रियों की गिरफ्तारी की वजह?

उन्‍होंने बताया कि बीते सात दिनों में हुई 11 गिरफ्तारियों की वजह आर्म्‍स एक्‍ट है. दरअसल, एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान इन सभी 11 मुसाफिरों के हैंड बैग या चेक-इन बैग से जीव‍ित कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ के दौरान, इनमें से कोई भी यात्री कारतूस से संबंधित वैध दस्‍तावेज प्रस्‍तुत नहीं कर पाया. जिसके बाद, ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटी (बीसीएएस) द्वारा निर्धारित प्रावधानों के तहत इन यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Share:

Next Post

मोदी झूठों के सरदार

Fri Apr 5 , 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का प्रहार चीन भारत में घुसता है और वे अफीम खाकर सोते हैं… चित्तौडग़ढ़। राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें झूठों का सरदार बताया और कहा कि चीन लगातार भारत की सीमा में […]