बड़ी खबर

Bijapur-नक्सलियों ने बंधक बनाए गए जवान राकेश्वर सिंह को छोड़ा

बीजापुर।Bijapur जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में 03 अप्रैल को मुठभेड़ के बाद बंधक बनाये गए कोबरा जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों ने गुरुवार को रिहा कर दिया। जवान को नक्सलियों से छुड़ाने के लिए सरकार ने मध्यस्थता टीम गठित  (Arbitration team formed) की थी जिसमें पद्मश्री धर्मपानी सैनी, गोंडवाना समाज के अध्यद्वक्ष तेलम बोरैया शामिल थे। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने राकेश्वर सिंह मनहास की रिहाई के पुष्टि करते हुये उनकी सही सलामत वापस कैम्प लौटने की पुष्टि की है। उन्होंने जवान की रिहाई में सहयोग करने वाले समस्त नागरिकों, सामाजिक संगठनों और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है।

नक्सलियों के बुलावे पर जवान को रिहा कराने बस्तर के बीहड़ में वार्ता दल समेत कुल 11 सदस्यीय टीम पहुंची थी।मध्यस्तता टीम में शामिल पद्मश्री धर्मपाल सैनी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया समेत सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में नक्सलियों ने जवान को रिहा कर दिया है। जवान की रिहाई के लिए मध्यस्तता कराने गयी टीम के साथ स्थानीय 07 पत्रकारों की टीम भी मौजूद थी। मध्यस्तता टीम के सदस्यों ने तर्रेम थाने में जवान को सौंप दिया है, जिसे तर्रेम के सीआरपीएफ कैंम्प लाया गया, जहां जवान के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
Share:

Next Post

MP के बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मिला मृत मादा तेंदुआ

Thu Apr 8 , 2021
भोपाल। मप्र के प्रसिद्ध बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve)के पनपथा कोर परिक्षेत्र में नौवाडोल (Chirpy) नाले के किनारे गुरुवार को एक मादा तेंदुआ का शव बरामद हुआ है। मादा तेंदुए का शव (Female leopard carcass) परीक्षण करने के बाद उसके सभी अवयवों सहित जलाकर पूर्णत: नष्ट कर दिया गया है। क्षेत्र संचालक विंसेट रहीम […]