जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) देश मध्‍यप्रदेश

MP के बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मिला मृत मादा तेंदुआ

भोपाल। मप्र के प्रसिद्ध बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve)के पनपथा कोर परिक्षेत्र में नौवाडोल (Chirpy) नाले के किनारे गुरुवार को एक मादा तेंदुआ का शव बरामद हुआ है। मादा तेंदुए का शव (Female leopard carcass) परीक्षण करने के बाद उसके सभी अवयवों सहित जलाकर पूर्णत: नष्ट कर दिया गया है।


क्षेत्र संचालक विंसेट रहीम (Field operator Vincent Rahim) ने बताया कि गुरुवार को सुबह 8 बजे गार्ड द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान तेंदुए का शव देखे जाने के बाद इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सहायक वन्य जीव शल्यज्ञ डॉ. नितिन गुप्ता, डब्ल्यू,सी.टी. के पशु चिकित्सक और एनसीटी के प्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र संचालक मौके पर पहुँचे और शव परीक्षण कर सैम्पल सुरक्षित रखवाये गये। विंसेट रहीम ने बताया कि मृत मादा तेंदुए की आयु लगभग 9-10 वर्ष आंकलित की गई है। तेंदुए की मृत्यु प्रथम दृष्टया अधिक आयु होना प्रतीत हुआ है।
Share:

Next Post

भारतीय प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों का तबादला

Thu Apr 8 , 2021
भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के छह अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नई पद-स्थापना की गई हैं। इसके साथ ही एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है, जबकि दूसरे को अपने वर्तमान कर्तव्य के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इस संबंध में गुरुवार […]