जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

फैटी लिवर की समस्‍या को कम करने के साथ कई जादूई फायदे देता है करेला का जूस


दोस्‍तो करेला स्‍वाद में बेहद कड़वा होता है लेकिन सेहत के लिए भी बेहद गुणकारी है । शरीर के प्रमुख अंगों में से एक है लिवर जो खाना पचाने में मदद करता है। सिर्फ इतना ही नहीं, ब्लड शुगर कंट्रोल करने, टॉक्सिक पदार्थों (toxic substances) को फ्लश आउट करने, संक्रमण(Infection) से लड़ने, फैट कम करने और प्रोटीन के प्रोडक्शन में मददगार साबित होता है। ऐसे में लिवर (liver) को हेल्दी रखना बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों (health experts) का मानना है कि लिवर में फैट की कुछ मात्रा हमेशा मौजूद होती है।

लेकिन जब लिवर के भार से 10 फीसदी ज्यादा फैट हो जाता है तो इस स्थिति को फैटी लिवर कहते हैं। इसमें मरीजों के लिवर में सूजन या फिर सिकुड़न आ जाती है। ऐसे में मरीजों को अपने खानपान का खास ख्याल रखना चाहिए। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि करेले का जूस फैटी लिवर(fatty liver) की परेशानी कम कर सकता है।

पहले जानें फैटी लिवर के लक्षण:
फैटी लिवर की समस्या से जो लोग पीड़ित हैं उन्हें कुछ स्वास्थ्य परेशानियां हो सकती हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार इस बीमारी से ग्रस्त मरीजों को पेट के दाहिने हिस्से में दर्द अथवा सूजन की परेशानी हो सकती है। इसके अलावा, वजन कम करना, थकान, पैरों में सूजन, स्किन पर धब्बे, खुजली, भ्रम की स्थिति, पेशाब का रंग गहरा होना और आंखों में पीलापन भी फैटी लिवर के लक्षण हैं।



लिवर के लिए कारगर है करेला:
करेले (bitter gourd) में एंटी-इंफ्लेमेट्री तत्व मौजूद होते हैं जो लिवर की सूजन को कम करने में मदद करता है। साथ ही, ये लिवर से फैट की मात्रा को घटाने में भी मदद करते हैं। इसके अलावा, करेले का सेवन करने से शरीर से टॉक्सिक पदार्थ निकल जाते हैं जिससे लिवर पर भार कम पड़ता है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि करेले का जूस(bitter gourd juice) लिवर के लिए फायदेमंद साबित होगा। इसके अलावा, इससे बनी सब्जी भी लिवर के लिए लाभकारी होगी।

अन्‍य फायदे:
लिवर को मजबूत करने के साथ ही करेला भूख बढ़ाने, पाचन क्रिया (digestion process) बेहतर करने, घाव भरने और मुंह के छाले कम करने में कारगर है। इसके अलावा, सिर दर्द और घुटनों में दर्द जैसी आम परेशानियों से राहत दिलाने में करेला मददगार साबित होता है। वहीं, त्वचा में खुजली (itching) को कम करने में भी करेले के जूस का सेवन सहायक होता है। इस जूस का खाली पेट सेवन करना फायदेमंद होगा।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य के लिए हैं इन्‍हें किसी चिकत्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते ,कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

कोवैक्सीन में बछड़ा सीरम नही होता इस्‍तेमाल, वायरल मिथक पर सरकार ने दी सफाई

Wed Jun 16 , 2021
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जा रही है, लेकिन इस बीच लोगों के बीच टीके को लेकर कई तरह से मिथक हैं, जिन्हें सरकार समय-समय पर दूर करने की कोशिश करती है। कोवैक्सीन (Covaxin) में बछड़े का सीरम […]