बड़ी खबर

उत्तराखंड की 70 सीटों पर शुरू हुआ भाजपा का महाभियान


देहरादून । भाजपा (BJP) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) की सभी 70 विधानसभा सीटों (70 Assembly seats) पर चुनाव प्रचार अभियान (Campaign) की शुरूआत की (Started) । इसके अलावा डिजिटल माध्यम से भी पार्टी मतदाताओं तक पहुंच रही है (Reach every Voter), साथ ही नवीनतम तकनीकी का उपयोग कर पार्टी प्रतिदिन 50 से 90 हजार व्यक्तियों तक संदेश पहुंचा रही है।


भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि विकासनगर से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गढ़वाल मंडल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हल्द्वानी से कुमाऊं मंडल में चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की। इसके अलावा देहरादून में केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर संपर्क कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट मांगे। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी नेताओं ने छोटी सभाओं को संबोधित करने के साथ ही घर-घर जनसंपर्क किया।

जोशी ने बताया कि चुनाव प्रचार अभियान के तहत पार्टी का प्रयास है कि पन्ना प्रमुखों और बूथ प्रभारियों के स्तर तक प्रत्येक मतदाता तक पहुंचा जाए। इसके साथ ही पार्टी नई टेली कांफ्रेंसिंग तकनीक के जरिये एक काल से हजारों व्यक्तियों तक संदेश पहुंचा रही है। प्रयास ये है कि इस पहल के माध्यम से सभी मतदाताओं तक पहुंचा जाए। जोशी ने आम बजट का जिक्र करते हुए इसे उत्तराखंड के विकास के लिए लाभकारी बताया।

उन्होंने कहा कि पर्वतमाला परियोजना, रोपवे कनेक्टिविटी के प्रविधानों से उत्तराखंड समेत सभी पर्वतीय राज्यों को फायदा मिलने वाला है। आरबीआई से मिलने वाली मदद को ब्याजमुक्त करना उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए लाभकारी साबित होगा। जैविक खेती समेत अन्य बजट प्रावधान भी राज्य के हित में हैं।

Share:

Next Post

झारखंड में कांग्रेस के चार मंत्री हर शनिवार जनता दरबार लगाकरनिपटायेंगे लोगों की समस्याएं

Wed Feb 2 , 2022
रांची । झारखंड सरकार (Jharkhand govt.) में शामिल कांग्रेस कोटे के चार मंत्री (Four Ministers of Congress quota) प्रत्येक शनिवार (Every Saturday) को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जनता दरबार (Janata Darbar) लगाकर आम जन एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समस्याएं निपटायेंगे (Will Solve People Problems) । यह जानकारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और ग्रामीण […]