इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भाजपा ने पंकज संघवी को 5 नंबर क्षेत्र से 49 हजार से जिताने का टारगेट दे डाला

लोकसभा सहसंयोजक बोले- 51 हजार का है लक्ष्य, आपके 49 हजार मिल गए तो 5 नम्बर से 1 लाख से जीतेंगे लालवानी

इंदौर। कल पांच नंबर विधानसभा (number five assembly) में भाजपा (B JP) के चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर संघ से भाजपा में आए और लोकसभा के सहसंयोजक बनाए गए गोपाल गोयल ने मंच से कह दिया कि 51 हजार से जिताने का दावा तो विधायक ने किया है लेकिन पंकज संघवी भी अपनी ओर से 49 हजार वोट से भाजपा को जिताएं तो हम 5 नंबर विधानसभा 1 लाख वोटों से जितेंगे। हालांकि दावा तो पूरे इंदौर से 8 लाख का भी कियागया, लेकिन 51 हजार वोटों से जिताने का दावा करने वाली भाजपा का मंच तो खचाखच भरा था, लेकिन 5100 कार्यकर्ता भी मौजूद नहीं रहे।


भाजपा हर विधानसभा में अपने चुनाव कार्यालय खोल रही है, ताकि वहां से पार्टी की चुनावी गतिविधियां संचालित हो सके। बीमा नगर क्षेत्र में कल क्षेत्र क्रमांक 5 के कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया, सांसद प्रत्याशी शंकर लालवानी भी मौजूद रहे। हालांकि कार्यकर्ताओं की संख्या कम ही रही। पदाधिकारियों का कहना था कि 4 बजे से कार्यकर्ता आ गए थे, लेकिन लालवानी ही लेट आए, इसलिए शुभारंभ में लेटलतीफी हो गई तो कार्यकर्ता वापस चले गए। मंच से बोलने का मौका पंकज संघवी को भी मिला। उनके बोलने के बाद लोकसभा सहसंयोजक गोपाल गोयल ने उन्हें 5 नंबर विधानसभा में उनकी ओर से 49 हजार वोट दिलाने का टारगेट थमा डाला।

उस्मान पटेल नजर आए मंच पर
भाजपा से निष्कासित किए गए उस्मान पटेल कल मंच पर दिखाई दिए। उन्हें बाबा ने हार पहनाकर गले लगाया। वे मात्र 4 कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे। उनकी पार्षद पत्नी जमीला पटेल कार्यक्रम में नहीं पहुंची, वे अभी भी निर्दलीय पार्षद ही हैं।

सब कांग्रेस जैसा हो रहा है-खरे
डॉ. निशांत खरे को जब माइक पर बुलाया गया तो वे नाराज हो गए। वरिष्ठ नेताओं के भाषण का सिक्वेंस बिगडऩे पर उन्होंने कहा कि यहां तो कांग्रेस जैसी स्थिति हो गई है। पहले कौन बोलेगा ये किसी को नहीं मालूम? इस पर सब हंस दिए।

Share:

Next Post

कांग्रेस नहीं होती तो आजादी नहीं मिलती, BJP नहीं होती तो दंगे नहीं होते- संजय राउत

Sun Mar 17 , 2024
मुंबई: कांग्रेस नहीं होती तो देश को आजादी नहीं मिलती, कांग्रेस नहीं होती तो देश को नेतृत्व नहीं मिलता, पंडित नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक… लोकसभा चुनाव से पहले ये बयान दिया है उद्धव ठाकरे (यूटीबी) गुट के शिवसेना सांसद संजय राउत ने. राउत ने कहा कि अगर कांग्रेस नहीं होती तो पाकिस्तान के […]