चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP चुनाव के लिए बीजेपी ने अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी को प्रत्याशी बनाया, जारी की लिस्ट

अमरवाड़ा। मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) होने हैं। इसके मद्देनजर बीजेपी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट (Third list of candidates) भी जारी कर दी है। बीजेपी अब तक 79 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट में छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा (Amarwada assembly of Chhindwara district) से अखिल भारतीय गोंडवाना की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक मनमोहन शाह की बेटी मोनिका बट्टी (Monica Batti) को अपना प्रत्याशी बनाया है। मोनिका बट्टी ने 19 सितंबर को कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं, तभी से ये उम्मीद जताई जा रही थी कि बीजेपी मोनिका को टिकट दे सकती है।

बता दें कि गोंडवाना पार्टी का अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में खासा प्रभाव है। 2003 में यहां से मनमोहन शाह बट्टी विधायक रह चुके हैं। कोरोना काल में उनका निधन हो गया था। इसके बाद उनकी बेटी मोनिका बट्टी अखिल भारतीय गोंडवाना के अध्यक्ष बनने के बाद उसे संभाल रही हैं।

छवि


इससे पहले सोमवार देर शाम बीजेपी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अपने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इन 39 उम्मीदवारों में कई सांसद भी शामिल हैं। इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में जगह दी है। मंत्रियों के अलावा जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया है, उनमें राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह शामिल हैं। ये सभी लोकसभा के सदस्य हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 से चुनाव लड़ेंगे। विजयवर्गीय को मैदान में उतारने के फैसले से 2018 में इंदौर-3 सीट से जीते उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय को फिर से पार्टी का टिकट दिए जाने की संभावना कम हो गई है, क्योंकि बीजेपी आम तौर पर चुनाव में एक ही परिवार के सदस्यों को अपना उम्मीदवार बनाने से बचती है। केंद्रीय मंत्री तोमर को दिमनी निर्वाचन क्षेत्र से प्रह्लाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर से और फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास सीट से मैदान में उतारा गया है।

Share:

Next Post

पंजाब में आप के 32 विधायक कांग्रेस के संपर्क में - प्रताप सिंह बाजवा

Tue Sep 26 , 2023
चंडीगढ़ । पंजाब में (In Punjab) विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक (Opposition Leader and Congress MLA) प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने दावा किया है कि (Claimed that) आम आदमी पार्टी (AAP) के 32 विधायक (32 MLAs) उनके संपर्क में हैं (Are in Touch with Them) । प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया […]