भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नौकरी में रहते भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे रहे भाजपा सांसद ने दी ठेकेदार को धमकी

  • पीएचई के प्रमुख अभियंता रहे हैं गुमान सिंह डामोर

भोपाल। रतलाम से भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर ने एक कार्यक्रम में फोन पर ठेकेदार को समय सीमा में काम नहीं करने पर उल्टा टांगने की धमकी दी है। खास बात यह है कि डामोर राजनीति में आने से पहले पीएचई के ईएनसी थे। वे कई पदों पर पदस्थ रहे थे। नौकरी में रहते डामोर पर भ्रष्टाचार सहित कई आरोप लगे थे। उनके खिलाफ लोकायुक्त में भी केस चल रहा है। डामोर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक कार्यक्रम के मंच से मोबाइल पर ही एक ठेकेदार को उल्टा टांगने की धमकी दे रहे हैं। धमकी का यह वीडियो 18 नवंबर का है, जो आज वायरल हुआ है। रतलाम के बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर झाबुआ जिले के पेटलावद में नगर परिषद के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। मंच पर ही जब नगर परिषद अध्यक्ष ने सड़क बनाने में देरी करने वाले एक ठेकेदार की शिकायत की तो सांसद ने ठेकेदार को फोन लगाकर जमकर डांटा और कहा कि ठीक से समय सीमा में काम नहीं किया तो उल्टा टांग देंगे। सांसद की इस धमकी से पास में सफेद कपड़े पहने बैठे नगर परिषद पेटलवाद के अध्यक्ष मनोहर भटेवरा इतने खुश हुए कि खडे होकर तालियां बजाने और बजवाने लगे। आज जब इस वायरल वीडियो के बारे में आजतक ने सांसद से पूछा तो उन्होंने स्वीकार किया कि हां उन्होंने उल्टा टांगने की बात कही थी क्योंकि, ठेकेदार किसी पार्टी विशेष के प्रभाव में आकर सड़क निर्माण में देरी कर आम जनता को परेशान कर रहा है।

Share:

Next Post

एविएशन कंपनी से नहीं वसूला किराया, चार आईएएस पर केस

Sat Nov 21 , 2020
भोपाल/उज्जैन। निजी एविएशन कंपनी को दताना-मताना हवाई पट्टी को समझौते की शर्त पूरा किए बिना देने के मामले में लोकायुक्त ने उज्जैन के चार पूर्व कलेक्टर संकेत भोंडवे, मनीष सिंह, शशांक मिश्र और नीरज मंडलोई पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया है। आरोपी अफसरों में से नीरज मंडलोई प्रमुख सचिव लोनिवि, संकेत […]