बड़ी खबर राजनीति

बीजेपी गुजरात चुनाव में 150 सीटें जीतने बना रही ये रणनीति, अमित शाह ने की बनासकांठा में बैठक

अहमदाबाद । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को यहां उत्तरी गुजरात (Gujarat) में स्थित जिलों के बीजेपी (BJP) नेताओं के साथ बैठक की और आगामी विधानसभा चुनावों (assembly elections) को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, अमित शाह ने बनासकांठा जिले में पालनपुर शहर के एक मेडिकल कॉलेज में यह बैठक (meeting) की. इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश बीजेपी (BJP) प्रमुख सी. आर. पाटिल समेत अन्य नेता मौजूद थे.


बैठक में सीएम पटेल रहे मौजूद
उन्होंने कहा कि उत्तर गुजरात जोन के विधायक, सांसद, पंचायत अध्यक्ष, स्थानीय पार्टी पदाधिकारी और सहकारी समितियों के प्रतिनिधि सहित अन्य बीजेपी (BJP) नेता इस बैठक में शामिल हुए. शाह ने पिछले तीन दिन में तीसरी बार जोन स्तरीय बैठक की है. इससे पहले, पूर्व बीजेपी (BJP) अध्यक्ष ने क्रमशः वलसाड और वडोदरा में दक्षिण और मध्य जोन की इसी तरह की बैठकों में भाग लिया. वह सौराष्ट्र जोन की बैठक के लिए मंगलवार को गिर सोमनाथ जिले के वेरावल में होंगे.

क्या था इस बैठक का मकसद?
पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि इन बैठकों का मकसद 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए आगामी चुनाव में 150 सीट जीतने के बीजेपी (BJP) के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने की खातिर सुझाव मांगना और मार्गदर्शन एवं रणनीति तैयार करना है. कांग्रेस ने 1985 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 149 विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी. उत्तरी गुजरात जोन के जिलों में बनासकांठा, महेसाना, साबरकांठा, पाटन, गांधीनगर और अहमदाबाद हैं. बता दें, गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है, चुनाव आयोग कभी भी तारीखों का एलान कर सकता है.

Share:

Next Post

चीन की आर्थिक वृद्धि दर तीसरी तिमाही में बढ़कर 3.9 प्रतिशत, पर बार-बार ‘लॉकडाउन’ से रफ्तार सुस्त

Tue Oct 25 , 2022
नई दिल्ली। हमारे पड़ोसी देश चीन की आर्थिक वृद्धि दर जुलाई से सितंबर तिमाही में तेज हुई है, लेकिन इसकी गति अब भी यह एक दशक में सबसे धीमी है। बता दें कि चीन में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये बार-बार लगाए गए ‘लॉकडाउन’ से आर्थिक वृद्धि दर की रफ्तार सुस्त पड़ी है। […]