बड़ी खबर

पंजाब में लगभग 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की भाजपा की तैयारी


नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) में पहली बार विधान सभा चुनाव लड़ने जा रही भाजपा (BJP) राज्य की 117 सीटों में से लगभग 80 सीटों (About 80 Seats) पर चुनाव लड़ने की तैयारी (Preparation to Contest) कर रही है। प्रदेश की बाकी बची हुई सीटों पर भाजपा के गठबंधन सहयोगी अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल ( संयुक्त ) चुनाव लड़ेगी।


पंजाब चुनाव अभियान से जुड़े भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अगले 2 दिनों में भाजपा गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा प्रदेश की लगभग 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो जाने के बाद अगले सप्ताह चंडीगढ़ में पार्टी के प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद प्रदेश इकाई द्वारा भेजे गए नामों की लिस्ट पर दिल्ली में भी पार्टी आलाकमान प्रदेश कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा करेगा।

आपको बता दें कि गठबंधन के तीनों दलों के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय करने और संयुक्त घोषणा पत्र के लिए मुद्दों का ड्राफ्ट तैयार करने के मकसद से तीनों दलों ने अपने 2-2 नेताओं को शामिल कर 28 दिसंबर को एक 6 सदस्यीय संयुक्त कमेटी का गठन किया था। बताया जा रहा है कि इसी संयुक्त कमेटी की सिफारिश के आधार पर ही सीटों के बंटवारे का फैसला किया जाएगा।
पार्टी के चुनावी अभियान से जुड़े एक अन्य वरिष्ठ नेता ने बताया कि सीट बंटवारे का फॉर्मूला जीत के आधार पर ही तैयार किया गया है। आपको बता दें कि, पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होना है।

Share:

Next Post

पोषक तत्‍वों से भरपूर है ये हरी पत्तियां, सर्दियों में सेवन करने से मिलेंगे कमाल के फायदें

Tue Jan 11 , 2022
नई दिल्‍ली. बहुत सारे पौधे वास्तव में कई मायनों में हमारे लिए उपयोगी होते हैं. हम में से बहुत कम लोगों ने पौधों की पत्तियों के सबसे प्रचुर स्रोतों पर ध्यान दिया है जो हेल्दी हैं. ऐसे कई पौधे हैं जिनके पत्ते विशिष्ट स्वाद और पोषक तत्वों से भरे होते हैं. ऐसे कौन से पत्ते […]