संतनगर। उपचुनाव में भाजपा की जीत पर अपना घर में भी भाजपा मंडल ने जश्न मनाया गया। चंचल चैराहा पर मंगलवार को मण्डल के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए और उन्होने भाजपा की जीत पर फटाके फोडे एवं मिठाईयां बांटी। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश इसरानी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की जीत है। पूरे देश में भाजपा का परचम लहरा रहा है। बिहार व गुजरात में भी मतदाताओ ने भारी जनादेश भाजपा को दिया है। जश्न कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता राहुल राजपूत, राजेश हिंगोरानी, माखन राजपूत, बबलू चावला राजेश बेलानी, नरेन्द्र लालवानी, सुमित आहूजा, मनीष बागवानी हरीश बिनवानी , ललित रायचंदानी, उमेश नागर, गुलाब जेठानी, शीला शामनानी कमल विदानी गोविंद बाबा ने लोकेश बैरागी नीलेश हिंगोरानी, राजु सुखवानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share: