उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

जिले के एसडीएम कार्यालय में रिश्वत का खेल

  • पूरा घटनाक्रम मोबाइल कैमरे में कैद-बाबू को लौटाने पड़े रुपए

उज्जैन। जिले के बडऩगर के एसडीएम कार्यालय में खुलेआम एक रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। पति की धारा 151 में जमानत कराने आई एक महिला से एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू ने 2 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इस पर महिला ने 1 हजार रुपये दिए लेकिन बाबू को रुपए देते हुए पूरा मामला मोबाइल के कैमरे में कैद हो गया और जब हंगामा खड़ा हुआ तो बाबू को रुपए सबके सामने कार्यालय में ही वापस लौटाने पड़े। उज्जैन जिले के बडऩगर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू प्रकाश रेणा ने धारा 151 के मामले में अपने पति की जमानत कराने आई ग्राम दंगवाड़ा निवासी सुगन बाई से 2 हजार रुपये की रिश्वत मांगी, जिसमें महिला ने 1 हजार रुपए बाबू को दे दिए। महिला बाबू से यह भी कहती रही कि 1 हजार भी बहुत मुश्किल से दे पाऊंगी लेकिन बाबू नहीं माना, इसके बाद वहाँ पहुँचे जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने यह मामला देखा तो उन्होंने देखते ही बाबू से महिला को रुपये वापस दिलवाए।



एसडीएम कार्यालय में इस तरह से रिश्वतखोरी करना कहीं ना कहीं बड़े सवाल खड़े करता है। महिला सुगनबाई ने बताया कि कुछ दिन पहले पति का दंगवाड़ा में विवाद हो गया था, जिसकी जमानत के लिए बाबू के पास आये थे तो उसने 2 हजार रुपये की डिमांड की थी, जिस पर 1 हजार रुपये दे रहे थे और बाकी बाद में देने को कह रह थी। मकान को लेकर बड़े भाई का विवाद हुआ था जिसमें पति भी शामिल था, जिसकी जमानत के लिए पैसे मांगे गए थे। एसडीएम से शिकायत करने की बात पर भी बाबू नहीं माना था लेकिन रिश्वत के रुपए देते हुए पूरा घटनाक्रम मोबाइल के कैमरे में कैद हो गया और वीडियो वायरल हो गया। अब देखना है कि रिश्वतखोर बाबू पर क्या कार्रवाई होती है।

Share:

Next Post

महाकाल मंदिर के प्रांगण से प्राचीन शिव मंदिर के पीलर और गुंबद के साथ दो प्रतिमाएँ भी लापता

Sun Jun 4 , 2023
रात में चल रहे निर्माण कार्य में डंपर की टक्कर से पूरा मंदिर हुआ क्षतिग्रस्त इस संबंध में प्रशासक ने कहा नया बनाएँगे उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के पीछे परिसर से प्राचीन छोटे शिव मंदिर के आसपास खड़े प्राचीन पीलर और गुंबद अचानक गायब हो गए, साथ ही शिवलिंग के साथ चबूतरे पर स्थापित नंदी भगवान […]