देश

नई नवेली दुल्हन होटल के कमरे से हुई गायब, शादी के बाद हनीमून मनाने जयपुर गया था कपल

नई दिल्‍ली (New Dehli) । जयपुर (Jaipur) से हैरान कर देने वाला मामला (Case) सामने आया है. जहां नई नवेली दुल्हन (Bride) होटल (hotel) के कमरे (room) से अचानक गायब (Missing) हो गई. पुलिस का कहना है कि इसमें लुटेरी दुल्हन जैसा कोई मामला नहीं है, सिर्फ पति-पत्नी के मनमुटाव के बाद नाराज होकर पत्नी गई है.

राजस्थान की जयपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मध्य प्रदेश से नई नवेली दुल्हन पति के साथ हनीमून मनाने गुलाबी नगरी जयपुर आई. दोनों जयपुर के पर्यटक स्थल घूमने के बाद होटल पहुंचा और दूल्हा आगे की डेस्टिनेशन के गाड़ी बुक करने बाहर निकला. कुछ देर बाद वापस लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी कमरे में नहीं थी. दूल्हे ने हर तरफ अपनी पत्नी को ढूंढा पर वह उसे कहीं नहीं मिली.


इसके बाद दूल्हे ने होटल के सीसीटीवी खंगाले तो उसमें दिखा कि उसकी पत्नी अपना सामान लेकर होटल से जाती हुई नजर आई. तुरंत ही पीड़ित दूल्हे ने झोटवाड़ा पुलिस थाने में दुल्हन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले 24 वर्षीय युवक की बीते 29 जुलाई को 22 वर्षीय युवती से भोपाल में ही शादी हुई थी. शादी के बाद 5 अगस्त को हनीमून मनाने के लिए दोनों जयपुर आए. जहां चौमू पुलिया के पास एक होटल में रूम बुक किया.

होटल के कमरे से अचानक गायब हुई दुल्हन

इसके बाद सुबह 12 बजे करीब दोनों पति-पत्नी आमेर किला घूमने निकल गए और करीब 3 बजे घूमने फिरने के बाद होटल लौट आए. थके पति-पत्नी कुछ देर आराम करने के बाद सीकर के रिंगस स्थित बाबा खाटूश्याम जी मंदिर दर्शन करने का प्लान किया. इसके बाद पति कमरे में पत्नी को छोड़कर होटल के पास कार बुक करने के लिए चला गया. इसके बाद कार बुक कर सिर्फ 15 मिनट बाद दूल्हा होटल के कमरे में आया लेकिन दुल्हन नहीं मिली.

काफी आवाज लगाई लेकिन उसका कोई अता पता नहीं लगा. मोबाइल पर कॉल किए लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ फिर होटल के CCTV चेक किए तो दूध का दूध पानी का पानी हो गया. इसमें नई नवेली दुल्हन मोबाइल पर बात करते हुए होटल से भागते दिखी.

मध्य प्रदेश से हनीमून मानने आया था कपल

शादी के एक सप्ताह बाद ही दुल्हन के फरार होने की घटना को लेकर एएसआई बजरंगलाल शर्मा ने फोन पर बातचीत में बताया कि भोपाल के पति-पत्नी शादी के बाद हनीमून मनाने 5 अगस्त को जयपुर आए थे. लेकिन इसी दौरान होटल में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई.

पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की

पति कैब बुक करने होटल के नीचे गया लेकिन पीछे से नाराज पत्नी होटल से चली गई. पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है और पत्नी से संपर्क करने का प्रयास कर रहे है. इसमें लुटेरी दुल्हन जैसा कोई मामला नहीं है, सिर्फ पति-पत्नी के मनमुटाव के बाद नाराज होकर पत्नी गई है, जिसे जल्द ही दस्तायब कर लेंगे.

Share:

Next Post

कब जमा होगा PF खाते में ब्याज का पैसा, ऐसे होती है कटौती, जानें EPFO ने क्या कहा

Tue Aug 8 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । 24 जुलाई (july) को जारी सर्कुलर (circular) के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए PF अकाउंट (account) में जमा (Deposit ) राशि (Amount) पर ब्याज (Interest) दर को 8.10% से 0.05% बढ़ाकर 8.15% कर दिया है. किसी भी कर्मचारी के बेस-पे और डीए का 12 फीसदी हिस्सा PF अकाउंट में […]