बड़ी खबर

बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिशों को किया नाकाम, पकड़ा एक पाकिस्तानी नागरिक

गुरदासपुर (Gurdaspur) । भारतीय सुरक्षा बलों (Indian security forces) ने देश सीमा में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ (BSF) के जवानों ने शुक्रवार को एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है. सुरक्षा बल ने बताया कि ये पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani citizen) पंजाब के गुरदासपुर जिले के ठाकुरपुर गांव के पास भारतीय सीमा में एंट्री कर रहा था.


पंजाब पुलिस को सौंपा पाक नागरिक: BSF
बीएसएफ ने बताया शुक्रवार 16 फरवरी को पंजाब के गुरदासपुर जिले में ठाकुरपुर गांव के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में एंट्री करते वक्त पकड़ा है. वो बाड़ के पास आईबी को पार कर रहा था. पूछताछ के दौरा पता चला कि वो अनजाने में भारतीय सीमा में घुस आया ता और उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक, संग्दिध नहीं मिला है. इसके बाद आरोपी को बीएसएफ की टीम ने आगी की जांच के लिए पंजाब पुलिस को सौंप दिया है.

Share:

Next Post

ज्ञानवापी मस्जिद के इमाम ने तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर पर लगाए नफरत फैलाने के आरोप, कार्रवाई की मांग

Sat Feb 17 , 2024
वाराणसी (Varanasi) । ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के इमाम और मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी (Maulana Abdul Batin Nomani) ने तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य, वादिनी सीता साहू और मंजू व्यास के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने के लिए शिकायत दी है. उन्हें सभी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया है. मालूम हो कि […]