बड़ी खबर

1 करोड़ से ज्यादा के सोने के बिस्किट बांग्लादेश सीमा से बरामद किए बीएसएफ ने


नई दिल्ली । सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बांग्लादेश सीमा से (From Bangladesh Border) तस्करी कर लाए गए (Smuggled in) 1 करोड़ से ज्यादा के (Worth More than 1 Crore) सोने के बिस्किट (Gold Biscuits) बरामद किए (Recovered) । बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई ।


बीएसएफ ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए बीएसएफ की 68वीं बटालियन ने दक्षिण बंगाल के मामा भगीना से लगी बांग्लादेश की सीमा के पास तस्करी कर लाए जा रहे 19 सोने के बिस्किट, जिसका बजन 2.216 किलोग्राम है, बरामद किए गए हैं। इसकी कीमत 1,14,02,503 आंकी गई है।

जानकारी के मुताबिक ये सोने के बिस्किट स्प्रे मशीन में छिपाकर रखे गए थे। इन्हें बांग्लादेश से तस्करी कर भारत लाया जा रहा था। इससे पहले की तस्करी का प्रयास सफल हो पाता, सतर्क बीएसएफ जवानों ने इसे विफल कर दिया। इस पूरी कार्यवाही को दक्षिण बंगाल के मामा भगीना इलाके में अंजाम दिया गया। फिलहाल बीएसएफ और स्थानीय पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है और जानने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी के पीछे किसका हाथ है।

Share:

Next Post

यूपी एसटीएफ ने बिटकॉइन के जरिए ड्रग्स बेचने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

Thu Sep 8 , 2022
लखनऊ । यूपी एसटीएफ (UP STF) ने डार्क वेब से (From Dark Web) भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों का (Indian and International Customers) डेटा हासिल कर (Get Data) वर्चुअल मनी के जरिए (Through Bitcoin) ड्रग्स बेचने वाले (Selling Drugs) गिरोह का (Gang) भंडाफोड़ किया (Busts) । एसटीएफ ने आलमबाग इलाके से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। […]