इंदौर न्यूज़ (Indore News)

23 साल बाद मिला BSNL सुपरिंटेंडेंट को भूखंड पर कब्जा

भूमाफियाओं एवं सहकारिता विभाग की मिलीभगत से पांच और खरीदार वर्षों से परेशान
इंदौर। शहर में गृह निर्माण सोसायटियों एवं सहकारिता विभाग (Co-operative Department) की सांठगांठ से एक-एक पाई जोडक़र वर्षों पहले भूखंड खरीदने वाले पात्र लोगों को अभी तक कब्जा नहीं मिल पाया है। सहकारिता विभाग कार्यालय के चक्कर काटते-काटते उनकी चप्पलें घिस गईं, पर अभी तक न्याय नहीं मिला है।


भूमाफियाओं (Land mafia) और सहकारिता विभाग के अफसरों के चंगुल में फंसे एक बीएसएनएल (BSNL)अधिकारी को प्रशासन की सक्रियता से 23 साल बाद भूखंड पर कब्जा मिला है। बीएसएनएल कार्यालय में सुपरिंटेंडेंट पद पर कार्यरत आरएस चौहान (RS Chauhan) ने वर्ष 1998 में देवी अहिल्या श्रमिक कामगार गृह निर्माण संस्था में सदस्य बनकर भूखंड खरीदा। भूखंड मिलने के बाद अधिकारी निश्चिंत हो गए, लेकिन जब वहां कब्जा करने गए तो पता चला कि यहां पास की कॉलोनी वालों ने आधा किलोमीटर के दायरे वाले में आने वाले उनके प्लॉट पर भी कब्जा कर लिया है। वर्ष 2012 में जब उन्होंने अपने प्लॉट पर कब्जा लेने की कोशिश की तो पता चला कि संस्था के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश भावसार (Jagdish Bhavsar) को जेल हो गई है और प्रशासन ने सहकारिता विभाग के अधिकारी को रिसीवर नियुक्त किया है। रिसीवर ने इनके अलावा पांच अन्य लोगों के प्लॉट पर भी कब्जा करवा दिया। परेशान होकर उन्होंने भूखंड की आस ही छोड़ दी थी। इन दिनों कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) द्वारा भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर पात्र लोगों को प्लॉट पर कब्जा दिलाया जा रहा है। लड़ाई लड़ रहे अफसर को 23 वर्षों बाद सफलता मिली। इनके अलावा पांच अन्य भूखंड के खरीदार भी प्लॉट के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने भी प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द हमें भी प्लॉट पर कब्जा दिलाया जाए।

Share:

Next Post

मनमाने फैसले लेना जुलानिया को महंगा पड़ा माध्यमिक शिक्षा मंडल अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा

Sun Feb 28 , 2021
मंडल की परीक्षाओं की नजदीकता को देख लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त को मंडल प्रभारी अध्यक्ष बनाया इन्दौर। प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधेश्याम जुलानिया (Radheshyam Julania) को मनमाने फैसले लेना महंगा पड़ा और उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) के अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा। चूंकि मंडल की 10वीं और 10वीं की […]