बड़ी खबर राजनीति

BSP सुप्रीमो मायावती बोलीं, ‘केंद्र सरकार को संसद में और बाहर समर्थन देंगे यदि…

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा है कि यदि केंद्र सरकार, अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) की जनगणना जैसा सकारात्‍मक कदम उठाती है तो बसपा उसे संसद में और संसद के बाहर समर्थन देगी.

बसपा प्रमुख का यह बयान बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर से जाति आधार पर जनगणना के मु्द्दे पर पीएम से मुलाकात के लिए समय मांगने के बीच सामने आया है. केंद्र सरकार ने केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए अलग से जनगणना का प्रस्‍ताव किया है.

मायावती ने एक ट्वीट में लिखा, ‘बीएसपी देश में शुरू से ही ओबीसी समाज की अलग से जनगणना कराने की मांग करती रही है. अभी भी बीएसपी की यही मांग है. इस मामले में केंद्र की सरकार अगर कोई सकारात्मक कदम उठाती है तो फिर बी.एस.पी. इसका संसद के अन्दर व बाहर भी जरूर समर्थन करेगी’

Share:

Next Post

एक हफ्ते से काबू में Corona

Fri Aug 6 , 2021
8 दिन में हो चुकी 12 हजार से ज्यादा संदिग्धों की जांच – 4 एक्टिव केस लेकिन तीसरी लहर का खतरा बरकरार उज्जैन। गुजरा सप्ताह नए कोरोना मामलों के लिहाज से राहत वाला रहा, क्योंकि बीते 8 दिनों में 4 नए पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद पिछले 6 दिनों में एक भी नया केस नहीं […]