भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बुंदेलखंड का सबसे बड़ा बान-सुजारा बांध लीक

  • 6 गेट और गैलरी में रिस रहा पानी, 52 गांवों पर मंडराया खतरा

भोपाल। बुंदेलखंड के छतरपुर और टीकमगढ़ जिले के बॉर्डर पर बने बान सुजारा बांध के छह गेट और गैलरी में बड़ा लीकेज हो गया है। इससे दोनों जिलों के 52 गांवों के ऊपर तबाही का खतरा पैदा हो गया है। गैलरी में पानी ज्यादा होने की वजह से सुधार का काम नहीं हो पा रहा है। बांध में शुरू से ही लीकेज है। यह मामला सरकार तक पहुंच गया है। बानसुजारा बांध का निर्माण हैदराबाद की जेवीआर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 250 करोड़ की लागत किया। 2018 में बनकर तैयार हुए बांध में 12 गेट है, जिसमें से छह गेट में लीकेज है। गैलरी में बड़ा लीकेज है। जिससे 50 हॉसपावर की मशीन से भी पानी खाली नहीं हो रहा है। बानसुजारा बांध ईई वीपी अहिरवार ने बताया कि बांध की गैलरी में लीकेज बड़ा इश्यू है। दो साल से कोरोना के चलते एजेंसी नेे लीकेज सुधार का काम नहीं किया। बांध खाली होने पर सुधार हो पाएगा। विभागीय अधिकारी बांध निर्माण एजेंसी द्वारा गुणवत्ता से समझौता करने की बात भी मौन स्वीकार कर रहे हैं।


जिम्मेदारी तय नहीं
बानसुजारा बांध में लोकार्पण के समय से ही लीकेज है। लेकिन निर्माण एजेंसी की जिम्मेदारी तय नहीं की गई है। स्थानीय अधिकारी लीकेज का मामला दबाते रहे। चूंकि अब लीकेज ज्यादा हो गया है। ऐसे में खतरा बढ़ता जा रहा है। गैलरी में एंट्री बंद कर दी गई है।

दोनों जिलों को खतरा
बांध छतरपुर जिले के बान और टीकमगढ़ जिले के सुजारा गांव पर बना है। बांध को नुकसान होने पर दोनों जिलों को 53 गांवों को बड़ा खतरा है। छतरपुुर कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि वे मामले को दिखवाते हैं। हालांकि टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष द्विवेदी ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

बांध में शुरू से ही लीकेज है। गैलरी में अपेक्षाकृत ज्यादा लीकेज है और ज्यादा पानी हो आ रहा है। जिस वजह से खाली नहीं हो रही है। निर्माण एजेंसी काम करने को तैयार है। यह पूरा मामला शासन के संज्ञान में है।
मदन सिंह डाबर, प्रमुख अभियंता, जल संसाधन विभाग

Share:

Next Post

कारें भिड़ीं, एयरबैग खुले, दो घायल

Sun Mar 27 , 2022
इंदौर। देर रात को लोटस चौराहे पर दो कारें भिड़ गईं, जिससे उनमें सवार दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि नीले और काले रंग की दो कारें तेज रफ्तार से सडक़ पर दौड़ रही थीं, तभी एकाएक उनमें भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों के एयरबैग खुल गए। […]