भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बस संचालकों ने टाला हड़ताल का फैसला

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेश भर में संचालित बसों का 50 फीसदी किराया बढ़ाने की मांग को लेकर आज से बसें बंद नहीं हुई हैं। बस संचालकों में नवरात्र व उप चुनावों को देखते हुए बसों की हड़ताल नहीं करने का निर्णय लिया है। मप्र प्राइम रुट बस एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि 18 सितंबर को किराया बोर्ड की बैठक होने के बाद से अब तक शासन ने बसों का किराया नहीं बढ़ाया है। कोरोना के कारण 20 फीसदी से अधिक यात्री बसों में सफर नहीं कर रहे हैं। इससे रोजाना प्रति बस छह से आठ हजार रुपये का घाटा हो रहा है। यदि 50 फीसदी किराया बढ़ जाता तो कम यात्रियों में भी घाटे की भरपाई होती। घाटा होने से बसें बंद करनी पड़ रही हैं। नवरात्र व उप चुनाव के कारण फिलहाल बसों का संचालन बंद कर हड़ताल का फैसला टाल दिया है। दीवाली तक किराया बढऩे का इंतजार करेंगे।

Share:

Next Post

28 सीटों पर 458 प्रत्याशियों ने जमा किए 597 नामांकन पत्र

Sat Oct 17 , 2020
नामांकन पत्रों की जांच आज, 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे भोपाल। मप्र में विधानसभा उप निर्वाचन के अंतर्गत प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन के अंतिम दिन 254 अभ्यर्थियों के 318 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये। इस प्रकार नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 458 अभ्यर्थियों ने 597 […]