जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

26 अक्टूबर तक सातवे आसमान पर होगी इन राशि वालों की किस्‍मत, बुध की कृपा से होगा बंपर लाभ

नई दिल्ली। बुध ग्रह को ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ग्रहों के राजकुमार का दर्जा प्राप्त है। 21 अगस्त को देर रात 2 बजकर 14 मिनट पर बुध कन्या राशि (Virgo) में प्रवेश कर चुके हैं। इस राशि में बुध 26 अक्टूबर तक रहेंगे। 26 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 55 मिनट पर तुला राशि (Libra) में प्रवेश कर जाएंगे। बुध गोचर की इस अवधि में कई राशि वालों को लाभ होगा। जानें बुध राशि परिवर्तन (Mercury zodiac change) का किन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव-

मिथुन-
इस राशि के जातकों के लिए बुध गोचर बेहद लाभकारी (extremely beneficial) साबित होगा। इस अवधि में आपको कार्यस्थल पर प्रशंसा मिल सकती है। आपकी कार्यशैली से उच्चाधिकारी प्रसन्न होंगे। गोचर काल में आपको मेहनत का पूरा परिणाम मिलेगा। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है।



कर्क-
कर्क राशि वालों के जीवन में बुध गोचर खुशियों की सौगात ला सकता है। इस अवधि में आपको संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे।

सिंह-
सिंह राशि वालों के लिए बुध गोचर शुभ परिणाम लेकर आया है। इस अवधि में आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। कार्यस्थल पर उच्चाधिकारियों के साथ संबंध मधुर होंगे। आमदनी में वृद्धि हो सकती है। हालांकि सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है।

कन्या-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह कन्या राशि में प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे में आपको इस गोचर का विशेष लाभ मिलेगा। इस अवधि में आपको नौकरी व बिजनेस में भी लाभ हो सकता है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए है हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

Next Post

पांच साल में फिर द्वापर की सप्तपुरियों सरीखी होगी मथुरा

Thu Aug 25 , 2022
– दिलीप शुक्ल कृष्ण जन्मोत्सव की भव्यता ने खींचा देश-दुनिया का ध्यान भगवान कृष्ण की पावन जन्मभूमि मथुरा। द्वापर युग में इसकी गिनती सप्तपुरियों में होती थी। आज भी देश के धार्मिक स्थलों में मथुरा समेत पूरे ब्रज क्षेत्र का खास स्थान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पहले कार्यकाल से ही मथुरा का द्वापरकालीन वैभव […]