आचंलिक

सड़कों पर फिर होने लगा मवेशियों का कब्जा

आष्टा। शहर के मु य मार्गो चौराहों पर एक बार फिर से मवेशियों का कब्जा होने लगा है। जिधर देखो उधर ही मार्गो पर मवेशी ही दिखाई दे रहे है। नगर से होकर गुजरने वाले भोपाल इंदौर बायपास मार्ग पर व कन्नोद आष्टा राजमार्ग सुजालपुर मार्ग सहित नगर के विभिन्न मार्गो पर इन दिनों आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है । बाईपास व सुजालपुर मार्ग पर बीच मार्ग पर मवेशियों का जमघट लगा रहता है । इन हाईवे व नगर के अन्य मार्गो पर समीपवर्ती जिलों के लोग भी मवेशी छोड़कर जा रहे हैं इन मार्गो पर 24 घंटे मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है इससे प्रतिदिन राहगीर वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं । कई बार जागरुक नागरिकों द्वारा नगर पालिका व प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाया गया इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है और किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है । क्योंकि कई बार हार्न बजाने के बाद भी मवेशी नहीं हटते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आवारा मवेशियों का जमावड़ा इनदिनों नगर के प्रत्येक मार्ग पर होने से पैदल स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे उनसे भयभीत होकर मकानों के सामने स्थित होटलों पर चढ़ कर स्वयं को सुरक्षित कर निकलते हैं ।जब तक मवेशी वहां से आगे नहीं बढ़ जाते तब तक छोटे बच्चे रोड पर नहीं जाते इसी प्रकार महिलाएं मंदिर जाने के लिए निकलती है। तो मार्ग पर मवेशी ही मवेशी नजर आते हैं कई बार यह आवारा मवेशी तेजी से लपकते इस कारण कई बार महिलाएं हादसों का शिकार भी हो गई है। कई बार मवेशी पीछे से भी टकरा कर घायल कर देते हैं । नगर के कई संकीर्ण मार्ग हादसों का कारण बने हुए हैं तो इन संकीर्ण मार्गो पर मौजूद आवारा मवेशी के कारण वाहन चालकों कई बार मवेशी देख नहीं पाते हैं और संतुलन बिगडऩे से दुर्घटना घटित हो जाती है कन्नौज मार्ग व बाईपास पर तो प्रतिदिन दुपहिया वाहन चालकों को संतुलन बिगडऩे से हादसे का शिकार होते हुए आसानी से देखा जा सकता है। बाईपास पर ही विगत दो.तीन दिनों से चार पहिया वाहन से मवेशी टकराने से दुर्घटना घटित हो चुकी है ।


पिछले वर्ष की भी बनी थी यही स्थिति
पिछले वर्ष बारिश में भी यही स्थिति बनी थी और भोपाल इंदौर हाईवे सहित कन्नौज मार्ग पर मवेशी मवेशी नजर आ रहे थे यह मामला शांति समिति की बैठक में भी उठा था तब नगर पालिका ने पशुओं को नगर से खदेडा था और गांव की ओर भेज दिया था।

इन क्षेत्रों में मवेशियों का जमावड़ा
बस स्टैंड से लेकर गायत्री मंदिर पुराना भोपाल इंदौर मार्ग कन्नौज मार्ग पर बजरंग कॉलोनी कॉलोनी चौराहा अदालत चौराहा मंडी गेट बायपास मार्ग सुजालपुर मार्ग अन्य मार्ग पर नगर के चौराहे पर आवारा मवेशी का जमघट लगा रहता है। इन मार्गो और चौराहों पर मवेशियों का जमघट लगा रहने से हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है।


यातायात हो रहा बाधित
एक बार फिर से सड़को ं पर मवेशियों की सं या बढ़ गई है । चौराहों और मार्गो पर मवेशी बैठे रहते हैं ऐसी स्थिति में दुर्घटना की संभावना बनी हुई है कहने को तो कन्नौज मार्ग स्टेट हाईवे लेकिन यहां भी आवारा मवेशी सड़क पर विचरण करते रहते हैं । सब्जी मार्केट में तो दुकानों के आसपास आवारा मवेशी दिनभर मंडराते रहते हैं दुकानदार की नजर उन पर से हटते ही नुकसान कर देते हैं

रात के समय आफत
जहां रात्रि में वाहन चालकों को सड़क किनारे मवेशी देख नहीं पाते हैं इस कारण दुर्घटना घटित हो जाती है सर्वाधिक दुर्घटनाएं भोपाल इंदौर मार्ग बाईपास पर मवेशियों कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही है कन्नौज मार्ग पर रात्रि में मवेशी वाहन चालकों को देख नहीं पाते हैं और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है । प्रशासन नगरपालिका को इस ओर ध्यान देकर मवेशियों को शहर से बाहर करने की मांग स्थानीय नागरिकों ने कि है।

Share:

Next Post

सेमल पानी रोड राहगीरों के लिए बना बीमारी का रास्ता

Thu Aug 18 , 2022
नसरूल्लागंज। देश के प्रधानमंत्री , प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वच्छता अभियान चला रहे हैं वही नगर परिषद नसरुल्लागंज का सारा कचरा सेमल पानी के रोड पर बीच सड़क पर फेंका जा रहा है। जिससे आसपास से आने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है कई बार उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया […]