देश

राष्ट्रीय खेल घोटाले में CBI की 16 ठिकानों पर छापेमारी

नई दिल्ली: झारखंड (Jharkhand) के बहुचर्चित 34वां राष्ट्रीय खेल घोटाले का अनुसंधान कर रही सीबीआइ की पटना स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau in Patna) के नेतृत्व में तीन राज्यों के 16 ठिकानों पर सीबीआइ (CBI) के अधिकारियों ने गुरुवार की सुबह एक साथ दस्तक दी. इनमें झारखंड के रांची, धनबाद, बोकारो, गोड्डा व दुमका जिले, बिहार में पटना व दिल्ली स्थित ठिकाने शामिल हैं.

सभी ठिकाने पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति के तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व सांसद आरके आनंद, झारखंड के तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्रा, तत्कालीन संगठन सचिव एसएम हाशमी और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के तत्कालीन कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक व उनके सहयोगियों से संबंधित हैं. इस छापेमारी में सीबीआइ को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिसकी समीक्षा चल रही है.

आरोप है कि साल 2011 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी रांची को दी गई थी और वकील आर के आनंद झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष थे. यानी इन खेलों के मुख्य आयोजनकर्ता थे और खेलों को करवाने की जिम्मेदारी इन्हीं की थी. आरोप है कि खेलों को करवाने के लिए किए गए इंतजाम और आयोजन में करीब 28 करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया. इसे मामले की जांच झारखंड की एंटी करप्शन ब्रांच भी कर रही थी लेकिन बाद में जांच सीबीआई को दे दी गई.


CBI में दर्ज मामले के मुताबिक साल 2011 में रांची में नेश्नल गेम्स (national games) का आयोजन किया गया था और इसके लिए राज्य सरकार ने खेलों के आयोजन और तैयारियों के लिए काफी बड़ा फंड आयोजन कमेटी को दिया था. लेकिन आरोप है कि खेलों के आयोजन के नाम पर जो पैसा दिया गया था उसका गलत इस्तेमाल किया गया और तय दामों से महंगे खेलों के सामान को खरीदा गया. ये सब बिना टेंडर निकाले किया गया.

खेल आयोजन के नाम पर जो तैयारियां की गईं थीं वो बिना किसी टेंडर के की गईं थीं. धनबाद में स्कवैश कोर्ट को भी इसी तरह तैयार किया गया. टेनिस खेल के लिए 200 दर्जन डनलप टेनिस बॉल 880 रुपये दर्जन के भाव पर खरीदी गई, जबकि उसका रेट 550 रुपये दर्जन था. टूर्नामेंट में 8 टीमें थी जिसमें 100 खिलाड़ी आने थे और तीन सेट के गेम थे जिसके लिए 200 दर्जन बॉल खरीदी गई, जबकि विंबलडन के लिए भी 128 खिलाडियों के 125 सेट गेम में भी 30 दर्जन से ज्यादा टेनिस बॉल की जरूरत नहीं होती. इसका मतलब बिना वजह 200 दर्जन टेनिस बॉल खरीदी गई जबकि इन टेनिस बॉल की लाइफ 6 महीने से ज्यादा नहीं होती.

इसके अलावा ओमेगा कंपनी की वीडियो स्कीन 10 करोड़ में खरीदी गई, जिसकी कोई जरूरत नहीं थी. ठीक इसी तरह अलग-अलग खेलों के लिए एक ही कंपनी के स्कोर बोर्ड अलग-अलग दामों पर खरीदे गए. इतना ही नहीं, आर के आनंद और दूसरे आरोपियों ने खेलों के आयोजन के लिए मिले पैसों से 1,79 करोड़ रुपये खाते से निकाले और ऑडिट में इसे लोन दिखाया गया जबकि ऐसा कोई नियम ही नहीं जिसमें आयोजन के लिये मिले पैसों को लोन के नाम पर दिया जाए. खास बात ये है कि लोन दिए गए ये पैसे वापिस भी नहीं आए.

करोड़ों के घपले की खबर के बाद झारखंड विजिलेंस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की थी लेकिन झारखंड के आदेश के बाद CBI ने 22 अप्रैल को इस मामले को दर्ज कर अपनी जांच शुरू की थी. जांच मिलने के बाद ये पहली बार है जब सीबीआई ने छापेमारी कर 12 साल पुराने मामले की जांच में सबूत जुटाने की कोशिश की है.

Share:

Next Post

नरोत्तम मिश्रा ने यासीन मलिक पर बोला हमला, कहा- मलिक है कांग्रेस द्वारा पोषित आतंकवादी

Thu May 26 , 2022
भोपाल। यासीन मलिक (Yasin Malik) को उम्र कैद की सजा सुनाए जाने के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि यासीन मलिक कांग्रेस द्वारा पोषित आतंकवादी है क्योंकि अब तक कांग्रेस के किसी भी नेता ने उसकी सजा पर कोई बयान […]