देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

केन्द्र ने जल जीवन मिशन में मप्र को आवंटित किए 1279 करोड़ रुपये

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission to Madhya Pradesh) के अंतर्गत 1279 करोड़ 20 लाख रुपये का आवंटन (Allocation of Rs 1279 crore 20 lakh) दिया गया है। इससे “हर घर-शुद्ध पेयजल” के संकल्प की सिद्धि के प्रयासों को नई गति मिलेगी, जिससे लाखों परिवार लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश को जल जीवन मिशन में राशि आवंटन करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार माना है।

मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार देर शाम जारी अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत के मार्गदर्शन में हर परिवार के घर तक नल से जल पहुंच रहा है। मध्यप्रदेश के निवासियों का जीवन बदलने में प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग के लिए प्रदेशवासी हृदय से आभारी हैं।

उन्होंने कहा कि मिशन से हर गांव में पेयजल की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये 45 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमें 50 प्रतिशत केन्द्रांश और 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा व्यय की जा रही है। अभी तक जिन 4 हजार से अधिक ग्रामों में मिशन की परियोजना लागू हुई है, उसके संचालन एवं संधारण का काम ग्राम स्तरीय जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीण परिवारों से मिशन का लाभ लेने और पानी के संरक्षण पर ध्यान देने को भी कहा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार गांव की सूरत बदलने का काम कर रही हैं। गाँव में पेयजल की सहज उपलब्धता के लिये प्रधानमंत्री मोदी ने जल-जीवन मिशन की सौगात दी है, जो विशेषकर ग्रामीण महिलाओं के लिये वरदान साबित हो रही है। मिशन से प्रदेश के सभी ग्रामीण अंचलों में एकल और समूह पेयजल योजना बनाकर युद्ध-स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिशन से अब तक 4 हजार से अधिक ग्रामों के हर घर में और 46 लाख से अधिक परिवारों को नल से जल उपलब्ध करवा दिया गया है। जल की शुद्धता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

केन्द्र सरकार द्वारा आवंटित राशि से मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में मिशन का बेहतर क्रियान्वयन कर रहे मध्यप्रदेश के 47.14 लाख (39%) ग्रामीण परिवारों को लाभ मिल सकेगा। प्रधानमंत्री मोदी का उद्देश्य देश में “हर घर जल” सुनिश्चित करना है। प्रधानमंत्री मोदी के जल जीवन मिशन ने अब क्रांतिकारी जन-आंदोलन का रुप ले लिया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में पिनेकल इंडस्ट्रीज दो हजार करोड़ और जेएसडब्ल्यू ग्रुप करेगा 1500 करोड़ का निवेश

Fri Mar 4 , 2022
-मुख्यमंत्री से मिले कई जाने-माने उद्योगपति, राज्य में निवेश के दिए प्रस्ताव भोपाल। पूना की पिनेकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Pinnacle Industries Limited) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दो हजार करोड़ रुपये निवेश (Two thousand crore rupees investment) का प्रस्ताव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को दिया है, जबकि जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने […]