बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश व्‍यापार

मप्र में पिनेकल इंडस्ट्रीज दो हजार करोड़ और जेएसडब्ल्यू ग्रुप करेगा 1500 करोड़ का निवेश

-मुख्यमंत्री से मिले कई जाने-माने उद्योगपति, राज्य में निवेश के दिए प्रस्ताव

भोपाल। पूना की पिनेकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Pinnacle Industries Limited) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दो हजार करोड़ रुपये निवेश (Two thousand crore rupees investment) का प्रस्ताव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को दिया है, जबकि जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने मध्य प्रदेश में 1500 करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई है। इसके अलावा जेके टायर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट ने भी राज्य में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की है।


दरअसल, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के एमडी पार्थ जिंदल, जेके टायर्स कार्पोरेशन के डायरेक्टर और प्रेसीडेंट अरुण के बजोरिया, पिनेकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड पूना के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीर मेहता, अल्ट्राटेक के अतुल डागा एवं फोर्स मोटर के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसन्न फिरोदिया ने गुरुवार को भोपाल प्रवास के दौरान मंत्रालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और प्रदेश में निवेश के बारे में चर्चा की। मुख्यमंत्री चौहान ने उद्योगपतियों का स्वागत करते हुए प्रदेश में निवेश के लिए उत्साहित किया और राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहायता का अश्वासन दिया।

पिनेकल के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीर मेहता ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान पीथमपुर में 2 हजार करोड़ के ईवी प्लांट की स्थापना के संबंध में चर्चा की। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 7 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। उद्योगपित सुधीर मेहता ने कहा कि हमारी कंपनी 2000 करोड़ रुपये की लागत से इलेक्ट्रिक वेहिकल का प्लांट स्थापित करेगी, जिसमें बस और छोटी लाइट कमर्शियल वेहिकल का उत्पादन होगा। इससे प्रत्यक्ष 2 हजार और अप्रत्यक्ष 3 से 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जेएसडब्ल्यू पेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ जिंदल ने भेंटकर 1500 करोड़ रुपये के निवेश के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कंपनी को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसी तरह मुख्यमंत्री से मंत्रालय में अल्ट्राटेक सीमेंट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अतुल डागा और फोर्स मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसन्न फिरोदिया ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश के संबंध में विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने निवेश एवं शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।

वहीं, जेटे टायर कारपोरेशन के डायरेक्टर अरूण के. बाजोरिया ने भेंटकर मुरैना में टायर निर्माण इकाई लगाने के संबंध में चर्चा की। यहां कंपनी 766 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इस इकाई से 500 व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजित होंगे। मुलाकात के बाद बाजोरिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जेके टायर की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए कंपनी ने निर्णय लिया है। इसी संबंध में आज मुख्यमंत्री चौहान से भेंटकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उनके साथ चर्चा बहुत सकारात्मक रही। उन्होंने कंपनी को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सौंदर्य के नुस्खे: होली के रंगों में बालों व त्वचा की देखभाल

Fri Mar 4 , 2022
– शहनाज हुसैन होली का त्यौहार खुशियां, मस्ती, रोमांच तथा उत्साह लेकर आता है। लेकिन रंगों के इस त्योहार को हम उत्साह से मनाने के साथ ही रंग खेलने से ज्यादा रंग छुड़ाने, त्वचा एवं बालों को हुए नुकसान को लेकर टेंशन में ज्यादा रहते हैं। इसकी वजह है कि “बुरा न मानो होली है” […]