देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में लम्बे समय बाद कोरोना के 30 नये मामले, 19 स्वस्थ हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 30 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 19 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 93 हजार, 581 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। प्रदेश में लम्बे बाद एक दिन में इतनी अधिक संख्या में नये संक्रमित मिले हैं। इससे पहले 24 अक्टूबर को 36 नये मामले सामने आए थे। नवम्बर के दिसम्बर में भी बुधवार तक नये मामलों की संख्या 25 से नीचे रही है।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 62,538 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 30 पॉजिटिव पाए गए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.04 रहा। नये मरीजों में इंदौर के 12, भोपाल के 11, बड़वानी, नीमच एवं उज्जैन के 2-2 और बैतूल का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, राज्य में कोरोना से आज कोई मौत नहीं हुई है। यहां मृतकों की संख्या 10,531 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 32 लाख 17 हजार 340 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,93,581 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,859 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 19 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 191 है। इधर, प्रदेश में 23 दिसम्बर को शाम छह बजे तक चार लाख 65 हजार 687 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 10 करोड़ 06 लाख 56 हजार 990 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP में रात्रि 11 बजे से प्रात: 5 बजे तक रहेगा night curfew, आदेश जारी

Fri Dec 24 , 2021
– गृह विभाग ने कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिये जारी किए नवीन दिशा-निर्देश भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) गुरुवार शाम को जनता के नाम संदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection) से नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से रात्रिकालीन कर्फ्यू (night curfew) लगाने की बात कही थी। इसके […]