बड़ी खबर

केंद्र सरकार ने किया आंध्र प्रदेश में 51 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन


नयी दिल्ली । सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (Road Transport & Highways Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में 51 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं (51 National Highway Projects) का उद्घाटन और शिलान्यास (Inauguration-Foundation Stone Laying) किया।

राजमार्ग मंत्री गडकरी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में उनकी सरकार आंध्र प्रदेश में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे (World Class Infrastructure) के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़क संपर्क तटीय क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर आंध्र प्रदेश को समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।



उन्होंने कहा कि सेतु भारतम के तहत आरओबी के निर्माण से निर्बाध यातायात की सुविधा यात्रियों को मिलेगी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होने के साथ ही उनके समय और ईंधन की बचत होगी तथा प्रदूषण को भी कम किया जा सकेगा।

श्री गडकरी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और काकीनाडा बंदरगाहों के बीच 4 लेन की सड़क आवाजाही की सुविधाओं में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि बेंज सर्कल फ्लाईओवर के निर्माण से विजयवाड़ा शहर में भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी।

Share:

Next Post

जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां में सीआरपीएफ वाहन पर ग्रेनेड हमला

Fri Feb 18 , 2022
श्रीनगर । दक्षिणी कश्मीर (South Kashmir) में गुरुवार की रात आतंकवादियों (Terrorists) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल Central Reserve Police Force  (CRPF) के वाहन पर ग्रेनेड से हमला (Grenade Attack) किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शोपियां जिले (Shopian District) के कीगम गांव (Keegam Village) में आतंकादियों ने उस समय हमला किया , जब सीआरपीएफ […]