बड़ी खबर

केंद्र सरकार लद्दाख के लोगों की अलग राज्य का दर्जा देने और सुरक्षा की मांग पर ध्यान दे : मल्लिकार्जुन खड़गे


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) लद्दाख के लोगों (People of Ladakh) की अलग राज्य का दर्जा देने और सुरक्षा (Separate Statehood and Security) की मांग पर (To the Demand) ध्यान दे (Should Pay Attention) ।


खड़गे ने कहा, लद्दाख के लोग एकजुट होकर केंद्र शासित प्रदेश के लिए राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची के तहत क्षेत्र के आदिवासी लोगों के लिए सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन आपकी सरकार ने लंबे-चौड़े वादे करने के बावजूद उनके साथ विश्वासघात किया है।

उन्होंने कहा, लद्दाख के पर्यावरण के प्रति संवेदनशील हिमालयी ग्लेशियरों का दोहन करने के इच्छुक चुनिंदा क्रोनी मित्रों को लाभ पहुंचाने का मोदी सरकार का लालच जगजाहिर है। संवैधानिक सुरक्षा से वंचित करके, आप रणनीतिक सीमा क्षेत्र में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहे हैं।

लद्दाख के प्रमुख नेताओं ने 15 जनवरी को केंद्र शासित प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और संविधान की छठी अनुसूची के तहत क्षेत्र की सुरक्षा की मांग के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध का आयोजन लेह स्थित एपेक्स बॉडी ऑफ पीपल्स मूवमेंट फॉर द सिक्स्थ शेड्यूल और कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस द्वारा किया गया था।

Share:

Next Post

राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन पेपर लीक को लेकर विपक्ष ने सत्तारूढ़ कांग्रेस को घेरा

Mon Jan 23 , 2023
जयपुर । राजस्थान विधानसभा में (In Rajasthan Assembly) बजट सत्र के पहले दिन (On the First Day of Budget Session) विपक्ष (Opposition) ने राज्यभऱ में बड़े पैमाने पर (On Large Scale Statewide) पेपर लीक को लेकर (Regarding Paper Leak) सत्तारूढ़ कांग्रेस (Ruling Congress) को घेरा (Surrounded)। राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने […]