भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में कहा… निगम-मंडलों की गतिविधियों पर भी ध्यान दें मंत्री

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट बैठक से पहले हर बार मंत्रियों को सरकार का पाठ पढ़ा रहे हैं। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि वे विभागों के साथ-साथ निगम मंडलों की गतिविधियों में भी रुचि लें। सरकार ने निगम मंडलों में अध्यक्ष का दायित्व विभागीय मंत्रियों को सौंप रखा है। पिछली कैबिनेट बैठकों में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि वे हर सोमवार को विभाग की समीक्षा करें और मंगलवार को कैबिनेट में शामिल हों। आत्मनिर्भर मप्र की दिशा में विभाग का रोडमैप के क्रियान्वयन पर ध्यान दें। मुख्यमंत्री केबिनेट बैठक के पहले मंत्रियों से कहा कि वे अपने भ्रमण, जनता से संवाद, बैठकों और कार्यक्रमों में नये कृषि कानूनों के फायदों के बारे में चर्चा करें। किसानों के साथ ही सभी वर्गों को देश की आर्थिक प्रगति की दिशा नये कृषि कानूनों के माध्यम से उठाए गए महत्वपूर्ण कदम की जानकारी दी जाए। मुख्यमंत्री ने होशंगाबाद जिले में किसानों को धान का उच्चतम मूल्य दिलवाने के लिए नए किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) अनुबंध मूल्य आश्वासन और सेवा अधिनियम 2020 में की गई कार्यवाही को आदर्श बताते हुए अन्य जिलों में भी किसान हित में ऐसे कदम उठाने की अपेक्षा की। किसानों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए बने इन कानूनों के प्रावधानों का विवरण भी जनता तक पहुंचाया जाए। इसके लिए मंत्री नेतृत्व करते हुए इस कार्य को पूर्ण करें।

Share:

Next Post

पीएम केयर्स फंड को लेकर कांग्रेस फिर हमलावर, प्रधानमंत्री से पूछे 10 सवाल

Wed Dec 16 , 2020
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के दौरान संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’ (पीएम केयर्स फंड) को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट कर पीएम केयर फंड को मिले […]