विदेश

चीनी सरकार उइगर मुसलमानों के साथ कर रहा नरसंहार, ट्रिब्यूनल ने किया शोषण करने का भी दावा

लंदन। चीन के शिंजियांग प्रांत में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा उइगरों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यक समूहों पर अत्याचार का मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है। अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन के एक ट्रिब्यूनल ने दावा किया है कि चीनी सरकार इस प्रांत में जबरन जन्म पर पाबंदी लगा रही है, जो एक प्रकार का नरसंहार है।

चीनी सरकार ने पश्चिमी प्रांत शिंजियांग में नरसंहार, अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार और मानवता के खिलाफ अपराध किया है। ट्रिब्यूनल के पैनल ने साफ कहा कि शिंजियांग प्रांत में उइगरों को साजिशन खत्म करने के लिए उनकी आबादी पर हमला किया जा रहा है और जनसंख्या रोकने की कोशिशों के सबूत मिले हैं।

लंदन स्थित नागरिक स्वतंत्रता के अधिकारों के लिए बने उइगर ट्रिब्यूनल ने यह खुलासा किया है। एक मामले में फैसला देते हुए ट्रिब्यूनल ने इसे उइगर समेत मुसलमानों के दूसरे समुदाय के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध करार दिया है और चीन को दोषी ठहराया है।

Share:

Next Post

एयर इंडिया का टो-बार खराब, एयरपोर्ट प्रबंधन ने एयर इंडिया मुख्यालय को दिया नोटिस

Fri Dec 10 , 2021
यात्रियों को होना पड़ रहा परेशान, नोटिस के बाद मुख्यालय तुरंत भेज रहा नया टो बार टो-बार न होने से एयर इंडिया और विस्तारा के विमान नहीं लग पा रहे एयरोब्रिज पर इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Indore’s Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर पिछले कुछ समय से एयर इंडिया का विमानों […]