img-fluid

इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन में बाधक 50 फीसदी अतिक्रमण हटाने का दावा

January 15, 2025

इंदौर। अगले साल दिसम्बर अंत तक इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और अभी 20 जनवरी से मौके पर सडक़ निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। पिछले दिनों ही मोहन सरकार ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी और मप्र रोड डवलपमेंट कॉर्पोरेशन यानी एमपीआरडीसी द्वारा 1692 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगा, जिसमें 40 फीसदी जमीन उज्जैन जिले की, तो 60 फीसदी इंदौर जिले की शामिल रहेगी। भौंरासला यानी अरबिन्दो हॉस्पिटल से लेकर उज्जैन के हरि फाटक तक 46 किलोमीटर के वर्तमान फोरलेन को सिक्स लेन में परिवर्तित किया जाना है और अधिकारियों का दावा है कि 50 फीसदी बाधक अतिक्रमण भी हटा लिए गए हैं और जमीन अधिग्रहण की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।


सिंहस्थ-2028 के मद्देनजर इंदौर से उज्जैन के बीच यातायात को सुगम करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके चलते पिछले दिनों कैबिनेट ने इंदौर एयरपोर्ट से लेकर उज्जैन के चिंतामण गणेश तक एक नए फोरलेन प्रोजेक्ट को भी मंजूर किया है। दूसरी तरफ जो वर्तमान में इंदौरज-ज्जैन फोरलेन है उसके 55 किलोमीटर के हिस्से में से 46 किलोमीटर के हिस्से में दोनों तरफ एक-एक लेन बढ़ाई जा रही है और यह सिक्स लेन में परिवर्तित हो जाएगा। दूसरी तरफ इंदौर से उज्जैन जाने के लिए क्षिप्रा-देवास से भी एक चमचमाता फोरलेन तैयार हो गया है, जो नेशनल हाईवे ने बनाया है और यह फोरलेन उज्जैन होते हुए कोटा तक जाता है। वर्तमान में जो फोरलेन को सिक्स लेन में परिवर्तित करना है उसका जिम्मा एमपीआरडीसी द्वारा उठाया जा रहा है।

Share:

मेट्रो कॉरिडोर के 16 स्टेशनों के बचे कार्य जल्द पूरे होंगे... गांधी नगर डिपो पर मेट्रो कोच धुलाई का संयंत्र भी तैयार

Wed Jan 15 , 2025
इंदौर। 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर जल्द ही व्यावसायिक संचालन शुरू करने की तैयारी है, जिसके चलते स्टेशनों के निर्माण कार्य को अनुमति दी गई है, वहीं गांधी नगर में कोच की धुलाई के लिए एक वॉशिंग प्लांट भी लगाया गया है, जिसमें ऑटोमैटिक तरीके से ट्रेन की सफाई रात में होगी, ताकि मेट्रो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved