भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जेलों में कैदियों की बंद पड़ी परेड फिर शुरू हुई

भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रदेशभर की जेलों में कैदियों की बंद पड़ी परेड फिर शुरू हो गई है। जेल मुख्यालय ने सप्ताह में दो दिन कैदियों की परेड लगाने का आदेश जारी किया है। वहीं भोपाल की सेंट्रल जेल में 15 दिन में एक बार कैदियों की परेड लग रही है।
मार्च में कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू होने पर जेलों में सजा काट रहे कैदियों में संक्रमण न फैले, इसके लिए अस्थाई तौर पर कैदियों की परेड पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अभी अधिकांश जेलों में संक्रमण का नया प्रकरण सामने न आने के बाद जेल मुख्यालय ने धीरे-धीरे कैदियों की बंद पड़ी गतिविधियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में सभी जेलों के अधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि पूर्व की भांति कैदियों की परेड का संचालन भी शुरू किया जाए। इसके लिए सोमवार और शुक्रवार का दिन भी निर्धारित किया गया है। हालांकि मुख्यालय के आदेश आने के पहले ही भोपाल सेंट्रल जेल में 15 दिन में एक बार परेड हो रही है। वहीं शुक्रवार के दिन परेड के दौरान ही जेल अधिकारियों की मौजूदगी में परेड को जनसुनवाई का रूप भी दिया जा रहा है। इस दौरान कैदियों की जेल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया जाता है।

Share:

Next Post

डोबरा हत्याकांड: थाना प्रभारी और एसडीओपी को कारण बताओ नोटिस जारी

Fri Oct 9 , 2020
दूसरे पक्ष के एक दर्जन लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज भोपाल। ईटखेड़ी थाना इलाके में स्थित ग्राम डोबरा में बुधवार की रात हुई फायरिंग और एक शख्स की मौत तथा आधा दर्जन से अधिक लोग घायल होने के मामले में डीआईजी इरशाद वली ने थाना प्रभारी और एसडीओपी को कारण बताओ नोटिस […]