इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल से इंदौर से जुड़ी तीन ट्रेनों में फिर लगने लगेंगे अनारक्षित कोच

इंदौर-दिल्ली-इंदौर ट्रेन में इंदौर से नागदा के बीच, मुंबई सेंट्रल-इंदौर-मुंबई सेंट्रल में रतलाम से इंदौर के बीच और महू-भोपाल में लगेंगे जनरल कोच, मासिक पास सिस्टम भी होगा शुरू

बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा

इंदौर।  इंदौर से जुड़ी तीन ट्रेनों में कल से एक बार फिर अनारक्षित डिब्बे (unreserved compartment) लगने लगेंगे। इससे यात्री बिना रिजर्वेशन (without reservation) के इन जनरल डिब्बों में पहले की तरह यात्रा कर सकेंगे। लॉकडाउन के समय ज्यादातर ट्रेनों में जनरल डिब्बों को हटा दिया गया था और सिर्फ आरक्षित कोच के साथ ही ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था, जिससे आम यात्री परेशान थे।


देश में कोरोना का असर कम होने के साथ ही अब रेलवे द्वारा दोबारा ट्रेनों में आरक्षित के साथ अनारक्षित कोच लगाने शुरू किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रतलाम मंडल के अंतर्गत आने वाली 10 ट्रेनों में कल से जनरल डिब्बे भी लगाए जाएंगे। इनमें से तीन ट्रेनें इंदौर से संबंधित भी शामिल हैं। इनमें कल से इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12415/12416) में इंदौर से नागदा के बीच, मुंबई सेंट्रल-इंदौर-मुंबई सेंट्रल (12961/12962) में रतलाम से इंदौर के बीच और आंबेडकर नगर-भोपाल-आंबेडकर नगर (19323/19324) में आंबेडकर नगर से भोपाल के बीच अनारक्षित कोच भी लगाए जाएंगे, जिसमें बिना रिजर्वेशन के यात्री यात्रा कर सकेंगे। रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि इन ट्रेनों में कल से मासिक सीजन टिकट की सुविधा को भी शुरू किया जा रहा है। टिकट धारक को मेल या एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित कोच में ही सफर करने की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त रतलाम मंडल की पैसेंजर स्पेशल गाडिय़ां जैसे पैसेंजर, डेमू और मेमू ट्रेनों में भी इससे यात्रा की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कई और ट्रेनों में भी अनारक्षित कोच लगाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिल सकेगी।

Share:

Next Post

यहां पर मर्दों को करनी होती है दो शादी, मना करने पर जेल में गुजरेगी जिंदगी

Thu Jun 30 , 2022
नई दिल्ली। भारत में पहली बीवी को बिना तलाक दिए कोई दूसरी शादी नहीं कर सकता है। दुनिया के हर देश में शादी के लिए अलग-अलग कानून हैं। लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश है जहां पर हर मर्द को दो शादी करना अनिवार्य है। अगर किसी पुरुष ने दो शादी करने से इंकार कर […]