भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सीएम शिवराज सिंह चुनाव का ऐलान होते ही पहुंचे देवभूमि उत्तराखंड

देहरादून। विधानसभा चुनाव (assembly elections) का ऐलान होते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) चौहान देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) पहुंचे। यहां परमार्थ निकेतन में एक दिवसीय प्रवास करके स्वामी चिदानंद सरस्वती समेत कई संतों से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया। जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर उत्तराखंड सरकार की तरफ से वित्त व संसदीय कार्य, शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत किया।


इस दौरान सीएम शिवराज ने उत्तराखंड में देश का सबसे सशक्त नकल विरोधी कानून, सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण, यूनिफार्म सिविल कोड, धर्मांतरण कानून, भ्रष्टाचार पर प्रहार जैसे महत्वपूर्ण कदमों के लिए राज्य सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे छोटे पहाड़ी राज्य को वर्ष 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल कराने का संकल्प सच्चे जनप्रतिनिधि की पहचान हैं।

Share:

Next Post

BSP प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी, रामबाई को पथरिया से मिला टिकट

Tue Oct 10 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) का बिगलु बज चुका है। इस बीच बसपा (बहुजन समाज पार्टी) ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। इस लिस्ट में 26 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। BSP ने दबंग विधायक रामबाई (MLA Rambai) को दमोह के पथरिया विधानसभा से टिकट दिया है। […]