बड़ी खबर

CM स्टालिन फिर से चुने गए DMK के अध्यक्ष, आम परिषद की बैठक में हुआ फैसला

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री व द्रमुक के दिग्गजे नेता एमके स्टालिन को पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। रविवार को पार्टी की आम परिषद की बैठक में पार्टी नेताओं ने निर्विरोध स्टालिन के नाम पर मुहर लगाई।

इसके अलावा द्रमुक की आम परिषद की बैठक में पार्टी नेता दुरई मुरुगन को पार्टी महासचिव व टीआर बालू को कोषाध्यक्ष चुना गया है। बता दें, 2018 में करुणानिधि के निधन के बाद स्टालिन को सर्वसम्मति से पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था। इससे पहले वह पार्टी में कोषाध्यक्ष, युवा विंग के सचिव समेत कई पदों पर रह चुके थे।


स्टालिन का हुआ जोरदार स्वागत
इससे पहले दिग्गज नेता एमके स्टालिन का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बता दें एमके स्टालिन, दुरई मुरुगन व टीआर बालू को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है।

Share:

Next Post

Russia का बड़ा फैसला, जनरल सर्गेई सुरोविकिन करेंगे Ukraine युद्ध में रूसी सेना का नेतृत्व

Sun Oct 9 , 2022
कीव। रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच युद्ध जारी है। इस बीच रूस ने बड़ा फैसला लिया है. रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु (Sergey Shoigu) ने सेना के जनरल सर्गेई सुरोविकिन ( Army General Sergey Surovikin) को यूक्रेन (Ukraine) युद्ध में शामिल बलों के संयुक्त समूह का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया […]