खेल

कोच द्रविड़ ने रहाणे की फॉर्म का किया बचाव तो श्रेयस को जमकर सराहा, मुंबई टेस्ट के लिए प्लेइंग XI पर कही ये बात

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ के साथ समाप्त हुआ। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मुकाबले का आखिरी दिन बेहद रोमांचक रहा भारतीय टीम आखिरी आठ ओवर में न्यूजीलैंड का एक विकेट नहीं ले सकी और मैच बराबरी पर खत्म हुआ। पूरे मैच के दौरान कई खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी तो कईयों ने निराश किया।

भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने पहली पारी शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। तो वहीं रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने भी ऑलराउंड प्रदर्शन से प्रभावित किया। इनके अलावा शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने एक-एक अर्धशतक लगाए। लेकिन भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दोनों पारियों में निराश किया। वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हालांकि कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद उनका बचाव किया।


द्रविड़ ने प्रेसवार्ता में कहा कि वह रहाणे की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं उन्होंने उम्मीद जताई कि रहाणे जल्दी ही वापसी करेंगे। द्रविड़ ने कहा, ‘वह एक शानदार खिलाड़ी है और उसने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसके पास अनुभव के साथ-साथ प्रतिभा भी है यह सिर्फ एक गेम की बात है और वापसी कर लेगा।’

द्रविड़ ने हालांकि मुंबई टेस्ट के लिए प्लेइंग XI पर कोई खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘अभी हमारा ध्यान कानपुर पर था और मुंबई टेस्ट पर बात करना जल्दबाजी होगी। हम जब मुंबई पहुंचेंगे तो परिस्थितियों और खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखकर फैसला लेंगे और उस वक्त विराट कोहली भी टीम से जुड़ जाएंगे तो उनसे भी चर्चा करेंगे।’

भारतीय कोच ने श्रेयस अय्यर की भी जमकर तारीफ़ की उन्होंने कहा, ‘श्रेयस ने भारतीय क्रिकेट व्यवस्था को अच्छे से प्रदर्शित किया। उसके लिए बेहद खुश हूं, उसने बहुत मेहनत की है लेकिन उसके लिए यह इतना आसान नहीं था क्योंकि उसने पिछले 4-5 साल से प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है।’

Share:

Next Post

जल्‍दी करें रिचार्ज आज से Jio के बढ़ रहे नए टैरिफ प्‍लान

Tue Nov 30 , 2021
नई दिल्ली। देश में चल रही टेलीकाम सेक्‍टर (telecom sector) में प्रतिस्‍पर्धा के बीच कंपनियों आए दिन अपने टैरिफ प्‍लानों में बढ़ोत्‍तरी कर रहीं हैं। देश की शीर्ष कंपनी यानि Jio ने भी अपने Plans महंगे कर दिए हैं और आज यानि 1 दिसंबर से नए रेट्स भी लागू हो जाएंगे, ऐसे में जो भी […]