उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

अहमदाबाद से दर्शन करने आ रहे थे, बडऩगर रोड पर कार गड्ढे में गिरी

  • आज सुबह बडऩगर रोड पर हुए हादसे में चार लोग घायल-दो को ज्यादा चोट आई

उज्जैन। अहमदाबाद निवासी चार लोग कार में सवार होकर महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आ रहे थे। सुबह 6 बजे के करीब बडऩगर रोड पर चिकली मोड़ के समीप सामने जानवर से बचने के चक्कर में कार पलटी खाकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना आज सुबह 6 बजे की है। वहाँ से गुजर लोगों की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खाई में पड़ी कार में फँसे लोगों को बाहर निकलवाया और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार घायल चारों लोग अहमदाबाद के रहने वाले हंै तथा बलेनो कार से वे महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आ रहे थे लेकिन रास्ते में संतुलन बिगड़ा और कार खाई में जा गिरी। अस्पताल में भर्ती घायलों के नाम प्रदीप पिता कन्हैयालाल, कुणाल पिता गणपत, योगेन्द्र पिता सुदर्शन, महालेश पिता अरुण कुमार पंड्या निवासी अहमदाबाद हैं। इनमें से दो के सिर में गंभीर चोट आई है। घायलों ने बताया कि वे महाकाल दर्शन के लिए कल रात रवाना हुए थे और आज सुबह जब वे चिकली मोड़ से गुजर रहे थे, इस दौरान सामने जानवर आ गया था जिसे बचाने के चक्कर में कार असंतुलित हो गई और पुलिया से खाई में जा गिरी। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई थी और पुलिस को मौके पर बुला लिया गया। दुर्घटना में प्रदीप और कुणाल को सिर में ज्यादा चोट लगी है तथा सभी को उपचार दिया जा रहा है। उल्लेखीय है कि बडऩगर रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हंैं। चिकली मोड़ पर पूर्व में भी कई बार दुर्घटनाएँ हो चुकी हंै और आज सुबह भी यहीं पर अहमदाबाद के श्रद्धालुओं की कार पलटी खा गई। हादसे को देखते हुए उक्त मार्ग पर एक पुलिस चौकी स्थापित होना चाहिए ताकि यहाँ होने वाली कुछ दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।

Share:

Next Post

उत्तराखंड: अब थाने और कचहरी के नही खानें पड़ेंगे धक्के, शासन 'हौसला सेंटर' खोलने का कर रही विचार

Sat Jul 24 , 2021
देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी ‘हौसला सेंटर’ खोलने की तैयारी शासन स्तर पर की जा रही है। सब कुछ ठीक रहा तो इस सेंटर के खुलने से महिला उत्पीड़न और पॉक्सो के मामलों में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यह एक तरह से एक ऐसा सेंटर है जहां एफआईआर से लेकर मामले के निस्तारण तक […]