टेक्‍नोलॉजी

ग्राहकों के आगे मजबूर हुई कंपनी, 16 साल बाद फिर लॉन्च कर रही तूफानी बाइक

डेस्क: बजाज ऑटो भारतीय बाजार में अगले महीने एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है. कंपनी जिस बाइक को लॉन्च कर रही है वह Pulsar 220F है. इसे पहली बार 16 साल पहले 2007 में लॉन्च किया गया था. इस बाइक को इतना पसंद किया गया कि करीब 15 साल तक ये बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों में शामिल रही थी. फिर अचानक कंपनी ने पिछले साल बंद कर दिया. अब बजाज इसे दोबारा लॉन्च करके बड़ा धमाका करने जा रही है.

Bajaj Pulsar 220F यूथ के बीच एक बेहद पॉपुलर बाइक थी. स्पोर्ट्स बाइक को खूब पसंद किया जाता रहा है. कुछ बजाज डीलरशिप पर बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. दावा किया जा रहा है कि अगले महीने में ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी. हालांकि, कंपनी Pulsar 220F फिर से लॉन्च करने का कोई कारण नहीं बताया है. फिर ले लॉन्च हो रही पल्सर में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. जब बाइक को पिछले साल बंद किया गया था, तब भी यह एक अपडेट BS6 इंजन से लैस थी.


अब कंपनी को सिर्फ इस इंजन को OBD2 नियमों के हिसाब से अपडेट करने की जरूरत है. बाकी सब कुछ पहले की तरह रहने उम्मीद है. बाइक में 220 cc का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड इंजन मिलता है. इंजन की परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त हैं. इसका मैक्सीमम पावरआउटपुट 20.8 bhp और टॉर्क 18.5 Nm है. बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इंजन की तरह बाइक के डिजाइन में भी कुछ ज्यादा बदलाव नहीं होगा, क्योंकि यह पहले से ही शानदार लुक के साथ आती है.

भारतीय बाजार में Pulsar 220F को फिर से लॉन्च करने के 2 कारण हो सकते हैं. पहला, यह कि अभी भारतीय बाजार में इस बाइक की काफी मांग बनी हुई है. इसके चलते कंपनी को बाइक फिर से लॉन्च करनी पड़ रही है. दूसरा कारण यह हो सकता है कि नई Pulsar 250s कंपनी के लिए उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है, जितना बजाज को उम्मीद थी. पल्सर 220F को बंद करने की वजह यह थी कि कंपनी ने पल्सर F250 और N250 को लॉन्च कर दिया था, इन्हें 220F का उत्तराधिकारी माना जा रहा था.

Share:

Next Post

UP की वॉरियर ने मचाया कोहराम, साउथ अफ्रीका को धुन डाला, WC सेमीफाइनल में पहुंची टीम

Sun Feb 19 , 2023
नई दिल्‍ली: डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्‍ड कप (ICC Women’s T20 World Cup) में अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए साउथ अफ्रीका को भी धो डाला. शनिवार को खेले गए ग्रुप वन के मुकाबले में कंगारू टीम ने मेजबानों को 6 विकेट से हराया. तूफानी अर्धशतक लगाने वाली ताहलिया मैक्ग्रा (Tahlia […]