मनोरंजन

महेश मांजरेकर के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, जाने पूरा मामला

मुंबई। फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) के खिलाफ अपनी नयी मराठी फिल्म (new marathi movie) ‘नाय वरनभात लोन्चा कोन नाय कोन्चा’ में महिलाओं और बच्चों को कथित तौर पर आपत्तिजनक (objectionable) तरीके से चित्रित करने के लिए बृहस्पतिवार को यहां एक अदालत में शिकायत दर्ज करायी गयी। क्षत्रिय मराठा सेवा संस्था (Kshatriya Maratha Service Organization) ने बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष शिकायत दायर कर मांजरेकर के खिलाफ भारतीय दंड (Indian Penalty) संहिता तथा महिलाओं का अश्लील चित्रण (प्रतिषेध) कानून की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की।

शिकायतकर्ता ने मांजरेकर के अलावा नरेंद्र और श्रेयंस हीरावत (Narendra and Shreyans Hirawat) तथा एनएच स्टूडियो को भी मामले में आरोपी बनाया है, जो फिल्म ‘नय वरण भट लोंचा कोन नय कोंचा’ के निर्माता हैं। वकील डी. वी. सरोज (Advocate D.V. Saroj) के जरिए दायर शिकायत में कहा गया है कि मराठी फिल्म में महिलाओं और बच्चों को अत्यंत आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है। यह फिल्म 14 जनवरी को सिनेमा हॉल और ‘ओटीटी’ पर रिलीज़ हुई थी।


इसपर महेश मांजरेकर ने कहा, “हमने फिल्म बनाई और इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (Central Board of Film Certification) को दिखाया, जिसने हमारी फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया हम इसके लिए राजी हो गए क्योंकि हमें पता था कि हमारी फिल्म एडल्ट ऑडियंस (film adult audience) के लिए है। इसलिए मैंने तय नहीं किया है कि कौन से दर्शक इसे देख सकते हैं। मुझे लगता है कि कानूनी व्यवस्था जरूरत के हिसाब से काम करती है इसलिए उन्हें यह तय करने दें कि क्या उन्हें कुछ आपत्तिजनक लगता है। मांजरेकर ने आगे कहा “आज हर फिल्म में किसी न किसी चीज के खिलाफ हर किसी को आपत्ति है। हम हर उस व्यक्ति की पूर्ति नहीं कर सकते जिन्हें आपत्ति है। प्रोड्यूसर्स कानूनी राय लेंगे और रिस्पांस देंगे।” वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर श्रेयंस हीरावत (Producer Shreyans Hirawat) ने कहा, “हम कानूनी राय ले रहे हैं और इस मामले का जवाब देंगे। लेकिन हमें कानूनी संस्था (legal entity) से उचित प्रमाणन मिल गया है, इसलिए मुझे फिल्म के प्रति कोई आपत्ति नहीं है।”

फिल्म के खिलाफ यह पहली बार नहीं है जब शिकायत दर्ज (complaint filed) की गई है। फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले 12 जनवरी को, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बुधवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय (ministry of broadcasting) से मराठी फिल्म ‘नाय वरनभात लोन्चा कोन नाय कोन्चा’ के ट्रेलर और यौन संबंध से जुड़े सीन को सेंसर करने के लिए कहा था।

Share:

Next Post

Indore:लड़की से बात करने को लेकर 11वीं के छात्र ने की अपने ही नाबालिक सहपाठी की हत्या

Fri Jan 28 , 2022
इंदौर। इंदौर (Indore) के परदेशीपुरा क्षेत्र (Pardesipura Area) के नंदानगर में एक हायर सेकंडरी स्कूल में शुक्रवार दिनदहाड़े एक 11वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही सहपाठी की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना तब हुई जब मृतक शिवम पिता नानूराम (निवासी गौरी नगर)अपने दो दोस्तों के साथ स्कूल से घर जा रहा था। […]