बड़ी खबर

ट्रंप के संक्रमण से बढ़ींं वैश्विक निवेशकों में चिंता, मार्केट पर दिखा असर


वॉशिंगटन । विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता डोनाल्ड ट्रंप के कोराना से संक्रमित होने की खबर फैलते ही पूरे विश्व से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई और विश्व के नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इस खबर के आने पर अमेरिका में शेयरों के वायदा कारोबार और एशियाई बाजारों में गिरावट आई।

वैश्‍विक बाजार से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार एसएंडपी 500 और डाउ इंडस्ट्रियल्स के वायदा अनुबंधों दोनों में 1.9 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा कच्चे तेल के दाम भी फिसल गए।

इसी तरह से जापान का निक्की शुरुआती लाभ गंवाकर 0.8 प्रतिशत के नुकसान से 22,999.75 अंक पर आ गया। ऑस्ट्रेलिया का बेंचमार्क एसएंडपी/एएसएक्स 200 एक प्रतिशत टूटकर 5,815.90 अंक पर आ गया। सिंगापुर, थाइलैंड और इंडोनेशिया के बाजारों में भी गिरावट आई, जबकि भारत में गांधी जयंती के अवसर पर शेयर बाजार में छुट्टी रहने के कारण एनएसई और बीएसई पर शुक्रवार को कारोबार नहीं हुआ। गांधी जयंती पर राष्‍ट्रीय अवकाश है, जिसकी वजह से शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं हुआ। शेयर बाजार में इस हफ्ते कारोबार का आखिरी सत्र गुरुवार था। अब शेयर बाजार में दोबारा सोमवार को फिर से कोराबार शुरू होगा।

Share:

Next Post

कोरोना संक्रमण 64 लाख को पार, एक लाख से अधिक लोगों की मौत

Sat Oct 3 , 2020
नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या शुक्रवार देर रात 64 लाख को पार गई जबकि इसके संक्रमण से देश में एक लाख अधिक लोगों की मौत हो गई हैं। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक […]