बड़ी खबर

कांग्रेसी नेता सिंघवी बोले- ॐ के उच्चारण से शक्तिशाली नहीं होगा योग, जवाब में बाबा रामदेव ने कही ये बात

नई दिल्‍ली। दुनिया आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है, भारत में भी अलग-अलग जगह कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत इसको लेकर आयोजन हो रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के एक ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया है. अभिषेक मनु सिंघवी ने योग को लेकर ॐ और अल्लाह का जिक्र किया, तो योगगुरु रामदेव ने उन्हें जवाब दिया.

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया कि ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी.

अभिषेक मनु सिंघवी के इस ट्वीट ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक नई बहस छेड़ दी है. योग गुरु रामदेव ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया भी दी है.

रामदेव ने कहा, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान’. अल्लाह, भगवान, खुदा सब एक ही है, ऐसे में ॐ बोलने में दिक्कत क्या है. लेकिन, हम किसी को खुदा बोलने से मना नहीं कर रहे हैं. रामदेव बोले कि इन सभी को भी योग करना चाहिए, फिर इन सभी को एक ही परमात्मा दिखेगा.

सातवां योग दिवस मना रही है दुनिया
आपको बता दें कि भारत की अगुवाई के बाद ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है. सोमवार को देश के अलग-अलग हिस्से में कई कार्यक्रम हो रहे हैं, योगगुरु रामदेव खुद हरिद्वार में अपने आश्रम में योग करवा रहे हैं.

Share:

Next Post

जनता को राहत, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज नहीं हुआ कोई बदलाव

Mon Jun 21 , 2021
  नई दिल्ली।ईंधन खुदरा विक्रेताओं ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की खुदरा दरों को अपरिवर्तित रखते हुए कीमतों में और बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं को बख्श दिया है. कीमतों में ठहराव रविवार को दरें बढ़ने के बाद आया, जो जून महीने में अब तक की दसवीं वृद्धि है. सोमवार को ईंधन की […]